पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच एजेंसी ने दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुआ आतंकी हमला भयावह था, आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया था। आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की जान गई थी। घटना के लगभग आठ महीने बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू की स्पेशल कोर्ट में […] The post पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच एजेंसी ने दाखिल की चार्जशीट appeared first on VSK Bharat.

Dec 17, 2025 - 16:26
 0
पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच एजेंसी ने दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुआ आतंकी हमला भयावह था, आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया था। आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की जान गई थी। घटना के लगभग आठ महीने बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू की स्पेशल कोर्ट में 1597 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कुल सात आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसका प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) भी शामिल हैं।

चार्जशीट में साजिशकर्ता के तौर पर पाकिस्तानी आतंकी साजिद जट्ट का नाम भी है। उसका पूरा नाम सैफुल्लाह साजिद जट्ट है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले का रहने वाला है। लश्कर-ए-तैयबा में टॉप कमांडर है और साजिद जट्ट ही TRF का चीफ है, जो जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। भारत सरकार ने TRF को 2023 में UAPA के तहत बैन कर दिया था। एनआईए ने साजिद पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। वह पाकिस्तान से बैठकर घाटी में भर्ती, फंडिंग और घुसपैठ को हैंडल करता है।

हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकी सीधे रूप से शामिल थे – फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी। ये तीनों लश्कर से जुड़े थे। हमले के कुछ महीने बाद, जुलाई 2025 में श्रीनगर के दाचीगाम में ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षा बलों ने इन्हें मार गिराया था। चार्जशीट में इनके नाम भी शामिल हैं। जांच में इनके फोन रिकॉर्ड्स से साजिद जट्ट से संपर्क की पुष्टि हुई है।

दो स्थानीय लोग – परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर – को NIA ने 22 जून 2025 को गिरफ्तार किया था। ये दोनों पहलगाम के रहने वाले हैं और आतंकियों को पनाह देने के आरोपी हैं। पूछताछ में इन्होंने हमलावरों की पहचान बताई और कबूला कि वे पाकिस्तानी थे तथा लश्कर से जुड़े। चार्जशीट में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हथियार कानून और UAPA की धाराएं लगाई गई हैं।

एनआईए की जांच के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित था। लश्कर और TRF ने योजना बनाई, फंडिंग की और अंजाम दिया। हमला धर्म के आधार पर टार्गेटेड किलिंग था। जांच में हजारों लोगों से पूछताछ हुई, टेक्निकल सबूत जुटाए गए। संगठनों को कानूनी इकाई के तौर पर आरोपी बनाया गया है।

The post पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच एजेंसी ने दाखिल की चार्जशीट appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।