पंजाब में उठी बांग्लादेशी हिन्दुओं के पक्ष में जोरदार आवाज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज और शहर की धार्मिक, सामाजिक, मंदिर कमेटियों के सैकड़ों कार्यकर्ता

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज आज जालन्धर के श्रीराम चौक में रोष सभा हुई। इसमें संत समाज और शहर की धार्मिक, सामाजिक, मंदिर कमेटियों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई, बाद में महामंडलेश्वर बंसीदास, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी सज्जनानंद, महंत राजकिशोर ने मंदिर शशि शर्मा, सुनील सहगल, पविंदर बहल, मनोरंजन काली, केडी भंडारी, सरबजीत सिंह मक्कड़, अमित तनेजा, अमरजीत सिंह अमरी, लक्की मल्होत्रा, यश वोहरा, राणा नय्यर,रोहित अरोड़ा, दविंद्र अरोड़ा, अश्वनी भाटिया, रमेश विज, प्रवीण कोहली, बृजेश गुप्ता,

Dec 5, 2024 - 21:03
Dec 6, 2024 - 05:16
 0
पंजाब में उठी बांग्लादेशी हिन्दुओं के पक्ष में जोरदार आवाज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज और शहर की धार्मिक, सामाजिक, मंदिर कमेटियों के सैकड़ों कार्यकर्ता

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज आज जालन्धर के श्रीराम चौक में रोष सभा हुई। इसमें संत समाज और शहर की धार्मिक, सामाजिक, मंदिर कमेटियों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई, बाद में महामंडलेश्वर बंसीदास, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी सज्जनानंद, महंत राजकिशोर ने कहा कि बेबस बांग्लादेश का हिन्दू सहायता के लिए भारत की तरफ देख रहा है इसलिए आज के कार्यक्रम में संत समाज और सभी संस्थाओं ने भारत सरकार से अपील की कि तुरंत बांग्लादेश के पीडि़त हिंदुओं की उचित सहायता दी जाए।

संतों ने आह्वान किया कि हमें अपने देश में भी सतर्क रहने की जरूरत है कि कोई अन्तर्राष्ट्रीय साजिश के कारण हिंदुस्तान की सुरक्षा दाव पर न लग जाए। मनोज नन्हा (श्री हिन्दू तख्त) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को अपनी जमीन-जायदाद धन दौलत छोड़ कर कट्टरपंथियों के कारण कश्मीर छोडऩा पड़ा ऐसे ही अफगानिस्तान में हुआ और अब बंगला देश में हिन्दुओं के साथ हो रहा है। अंत में नन्हा ने केंद्र सरकार से अपील की कि तुरंत बंगला देश में हिन्दुओं की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बंसी दास जी,स्वामी सजनानंद नन्द जी,स्वामी नीरजा नन्द जी, महंत राजकिशोर जी,महंत सियाशरण दास जी, महंत रामदास जी, महंत हरिराम दास, स्वामी योगेश्वर दास, महंत हरिकेशव जी, बाबा हरमेश दास नूरपुर से, शास्त्री भोलेनाथ, प्राचीन काली माता मंदिर शशि शर्मा, सुनील सहगल, पविंदर बहल, मनोरंजन काली, केडी भंडारी, सरबजीत सिंह मक्कड़, अमित तनेजा, अमरजीत सिंह अमरी, लक्की मल्होत्रा, यश वोहरा, राणा नय्यर,रोहित अरोड़ा, दविंद्र अरोड़ा, अश्वनी भाटिया, रमेश विज, प्रवीण कोहली, बृजेश गुप्ता, इत्यादि शामिल हुए।

bangladesh hindu violence jalandhar protest

धार्मिक सामाजिक कमेटियों से देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी से पविंदर बहल, श्री चिंतपूर्णी मंदिर माई हीरा गेट से अनिल पाठक, शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट, श्री पंचवटी मंदिर गौशाला कमेटी से लक्की मल्होत्रा, श्री शीतला मंदिर, गीता मन्दिर आदर्श नगर से सुमीत मरवाहा, दीनदयाल स्मृति मंच,जन कल्याण सभा, श्री हिन्दू तख्त, हिन्दू सुरक्षा समिति, श्री राधाकृष्ण मंदिर दिलबाग नगर (इस्कॉन जालंधर) से कुलदीप लक्की नैयर, सुनील गुप्ता, पुनीत मल्होत्रा, संजय शर्मा, दीपक भाटिया, प्रमोद राय, हेमंत ढल्ल, प्रथम ढल्ल, शनि सुख धाम मंदिर राय पुर बल्ला से मुरली मनोहर वाधवा, गीता जयंती उत्सव कमेटी से अशोक शर्मा, गुलशन सभरवाल,यश पहलवान, यश सफऱी, जिओ गीता जयंती से दीवान अमित अरोड़ा,शिव सेना हिन्द से ईशान शर्मा, गोबिंद गौ रक्षा दल से अभी बक्शी, शिव सेना बाल ठाकरे से रोहित जोशी, मुकेश स्याल, शिव शक्ति वेलफेयर, श्री गुरु रवि दास मंदिर, अखिल भारतीय, हिन्दू संस्कृति दल,विश्व सनातन सभा, श्री राधा किशन श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर मकसूदां, विश्व हिंदू परिषद् से योगेश धीर, एड. सुतीक्षण सबरोल,बजरंग दल से प्रमोद गुप्ता, किला नवयुवक सभा से एड.हनी कंबोज ,नवल किशोर कंबोज, युवा शक्ति संघ से अशोक सरीन हिकी, सन्नी शर्मा, बृजमोहन गुप्ता, गौरव राय, शिव सेना हिन्दू टकसाली से सुनील बंटी,हिन्द क्रांति दल से कुणाल कोहली आदि शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|