दिल्ली की वो 5 जगहें जहां जाकर भूल जाएंगे विदेशी डेस्टिनेशन, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

देश की राजधानी दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां पर हिस्ट्री, कल्चर और मॉडर्न लाइफ का वाइब्रेंट मिश्रण देखने को मिलता है और इसी वजह से ये जगह विदेशी टूरिस्ट्स को भी खूब पसंद आती है. इस स्टोरी में हम हिस्टोरिकल स्ट्रक्चर्स की बजाय जानेंगे ऐसी जगहों के बारे में जो बिल्कुल विदेश जैसा फील करवाती हैं.

दिल्ली की वो 5 जगहें जहां जाकर भूल जाएंगे विदेशी डेस्टिनेशन, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर
दिल्ली की वो 5 जगहें जहां जाकर भूल जाएंगे विदेशी डेस्टिनेशन, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में शामिल दिल्ली ने राजनीति से लेकर इतिहास तक हमेशा चर्चाओं में रहने वाला शहर रहा है. यहां पर कई राजाओं, शासकों का राज रहा, इस वजह से ये जगह हिस्टोरिकल चीजों के जिज्ञासु और वास्तुकला प्रेमियों के लिए बेहद खास है. दिल्ली में भी 2 दिल्ली बसती हैं एक पुरानी (जो संकरी गलियों, मुगल वास्तुकला और ट्रेडिशनल मार्केट्स के लिए जानी जाती है) और दूसरी नई दिल्ली (जिसे मॉर्डन आर्किटेक्ट, हाईवे, ओवरब्रिज और सरकारी संस्थानों के लिए जाना जाता है). स्ट्रीट शॉपिंग से लेकर बड़े शोरूम तक, शानदार रेस्त्रां से लेकर स्टॉल्स के जायके तक. दिल्ली में ऐसा बहुत कुछ है जो यहां आने वाले टूरिस्ट्स को खूब पसंद आता है. तो चलिए इस आर्टिकल में जान लेते हैं जरा हटके जगहों के बारे में जो देश में भी विदेशी डेस्टिनेशन जैसी लगती हैं.

आप खरीदारी करना पसंद करते हैं या फिर खाने और अलग-अलग स्ट्रक्चर्स, नेचुरल ब्यूटी को एक्सप्लोर करने के शौकीन हैं आपको राजधानी में सबकुछ मिलेगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर मेट्रो तक उपलब्ध है, इसलिए आप सहूलियत के हिसाब से घूम भी सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं उन पांच प्लेस के बारे में.

नोरवांग रूफटॉप कैफे

मजनू का टीला घूमने वालों के लिए बेहद खास है. ये जगह अपने तिब्बती टच वाले कल्चर और टेस्टी खाने के लिए काफी पॉपुलर है. इसे मिनी तिब्बत के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां पर आपको तिब्बती स्टाइल रेस्त्रां से लेकर मठ और ट्रेडिशनल शॉप तक मिल जाएंगी, यहीं पर है नोरवांग रूफटॉप कैफे जिसे ग्रीस थीम पर बनाया गया है. वाइट और लाइट ब्लू कलर के रंगों से रंगी दीवारें और यहां से दिखता सिग्नेचर ब्रिज का नजारा शानदार लगता है. वहीं ये जगह आपके बजट के हिसाब से ज्यादा महंगी भी नहीं होगी.

View this post on Instagram

A post shared by Majnu Ka Tila (@majnukatila)

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

बहुत सारे लोग विदेशी डेस्टिनेशन पर जाकर वहां के संग्रहालयों को विजिट करते हैं. ऐसे में अगर आपको हैरान कर देने वाला एक्सपीरियंस चाहिए तो नई दिल्ली में स्थित म्यूजियम ऑफ इल्यूजन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. जहां पर आप फैमिली, दोस्तों और पार्टनर के साथ जा सकते हैं.

在 Instagram 查看这篇帖子

Inaya Naudiyal (@inaya_naudiyal27) 分享的帖子

वेस्ट टू वंडर थीम पार्क

दिल्ली के सराय काले खां में बने वेस्ट टू वंडर थीम पार्क को जब आप विजिट करेंगे तो एक साथ की विदेशी डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करने का माइक्रो एक्सपीरियंस मिलेगा. दरसल यहां पर बेकार की चीजों से सात अजूबे बनाए गए हैं, जिसमें एफिल टॉपर, ताजमहल, पिरामिड, कोलेसियम, रियो रिडीमर, पीसा टावर जैसे स्ट्रक्चर बने हुए हैं.

यहां मिलेगा पेरिस की गलियों का मजा

साउथ दिल्ली के साकेत में आपको चम्पा गली को एक्सप्लोर करना चाहिए. ये लोगों के लिए बेहद पॉपुलर जगह है. यहां का एंबियंस शानदार है. चम्पा गली में कैफे और हैंडीक्राफ्ट स्टोर्स को पेरिस स्टाइल में डिजाइन किया गया है और शाम के समय जब लाइट्स ऑन हो जाती हैं तब तो माहौल देखने लायक होता है.

अशोक मिशन, बुद्धिस्ट विहार

अगर आपको लद्दाख वाली आध्यात्मिक फील चाहिए तो दिल्ली के अशोक मिशन बुद्धिस्ट विहार को एक्सप्लोर करना चाहिए. यहां पर बने मठ से लेकर शानदार नेचुरल एंबियंस में आकर काफी सुकून महसूस होगा. यहां पहुंचने के लिए आप छतरपुर या फिर कुतुब मीनार मेट्रो उतर सकते हैं. यहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेकर आप बुद्धिस्ट विहार पहुंच सकते हैं.

दिल्ली के रहने वाले हैं और घूमने का शौक है तो सबसे पहले अपनी सिटी को एक्सप्लोर करना शुरू करें. यहां पर कई ऐसी जगहें जो बेहद पॉपुलर है तो हिडन प्लेसेस भी कम नहीं हैं. जहां जाना आपके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहेगा.