दरभंगा में मोहर्रम का मिलान:100 से अधिक निशान के साथ सरफा ने जीता मुकाबला, त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न

दरभंगा में दसवीं मोहर्रम का मिलान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष आकिब नजर और सचिव रुस्तम कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित मिलान में सरफा की टीम ने जीत हासिल की। मिलान में करीब 100 निशान शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी और विधायक ललित कुमार यादव प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी, अजीमुद्दीन कुरैशी, डब्बू खान, जावेद अनवर और नफीसुल हक रिंकू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कमेटी के कोषाध्यक्ष महमूद आलम, उपाध्यक्ष अहमद रजा और संयुक्त सचिव शाहिद अतहर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला मोहर्रम कमेटी की ओर से आकिब नजर और रुस्तम कुरैशी ने जिला प्रशासन, मीडिया प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Jul 7, 2025 - 06:31
 0
दरभंगा में मोहर्रम का मिलान:100 से अधिक निशान के साथ सरफा ने जीता मुकाबला, त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न
दरभंगा में दसवीं मोहर्रम का मिलान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष आकिब नजर और सचिव रुस्तम कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित मिलान में सरफा की टीम ने जीत हासिल की। मिलान में करीब 100 निशान शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी और विधायक ललित कुमार यादव प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी, अजीमुद्दीन कुरैशी, डब्बू खान, जावेद अनवर और नफीसुल हक रिंकू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कमेटी के कोषाध्यक्ष महमूद आलम, उपाध्यक्ष अहमद रजा और संयुक्त सचिव शाहिद अतहर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला मोहर्रम कमेटी की ओर से आकिब नजर और रुस्तम कुरैशी ने जिला प्रशासन, मीडिया प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार