टीम इंडिया का 10 साल बाद इतना बुरा हाल, इंग्लैंड ने भी रचा इतिहास, मैनचेस्टर में ऐसा रहा तीसरा दिन

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर दिन इंग्लैंड के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा और तीसरे दिन तो भारतीय टीम एकदम बैकफुट पर नजर आई. इसका ही नतीजा रहा कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए.

Jul 26, 2025 - 06:13
 0
टीम इंडिया का 10 साल बाद इतना बुरा हाल, इंग्लैंड ने भी रचा इतिहास, मैनचेस्टर में ऐसा रहा तीसरा दिन
टीम इंडिया का 10 साल बाद इतना बुरा हाल, इंग्लैंड ने भी रचा इतिहास, मैनचेस्टर में ऐसा रहा तीसरा दिन

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहले ही पिछड़ चुकी टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट भी लगातार खराब साबित होता गया. मैच के पहले दिन ऋषभ पंत की चोट के बाद दूसरे दिन सिर्फ 358 रन पर ढेर हो गई. अगर ये काफी नहीं था तो उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आते ही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी और ये सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा, जो भारतीय टीम के लिए सबसे खराब साबित हुआ. हालत ये रही कि 10 साल बाद टीम इंडिया को एक पारी में 500 रन से ज्यादा का स्कोर झेलना पड़ा.

टीम इंडिया ने 10 साल बाद देखा ऐसा दिन

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 225 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया. जो रूट और ऑली पोप ने पहले सेशन में ही टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया था. इस दौरान दोनों ने अर्धशतक भी जमाए. पोप तो दूसरे सेशन में आउट हो गए लेकिन जो रूट ने 38वां टेस्ट शतक जमाकर ही दम लिया. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी भारतीय टीम को परेशान किया और सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जमाया.

जो रूट और बेन स्टोक्स ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 152 रन की बेहतरीन साझेदारी की. इसके दम पर इंग्लैंड ने तीसरे सेशन में 500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. इसके साथ ही लगभग 10 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ विदेश में किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 500 रन से ज्यादा का स्कोर बना. इससे पहले जनवरी 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ एक पारी में 500 रन से ज्यादा बनाए थे.

इंग्लैंड ने दोहराया 77 साल पुराना इतिहास

सिर्फ इतना ही नहीं, इंग्लैंड की ओर से इस टेस्ट मैच की पहली पारी में टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों ने 70 से ज्यादा रन बनाए. जैक क्रॉली ने जहां 84 रन बनाए, वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर बेन डकेट ने 94 रन जड़े. फिर तीसरे नंबर पर आए ऑली पोप 71 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टार बल्लेबाज जो रूट ने तो शतक ही जमा दिया. उनके बल्ले से 150 रन निकले. इस तरह 77 साल के बाद किसी टेस्ट पारी में इंग्लैंड के शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने ऐसा कमाल किया.

ऐसा रहा तीसरे दिन का हाल

अगर तीसरे दिन के खेल की बात करें तो ये पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पारी 225 रन से आगे बढ़ाई और उसके बल्लेबाजों ने बिना किसी खास परेशानी के रन बटोरे. पहले रूट और पोप ने शतकीय साझेदारी की. इसके बाद रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 152 रन जोड़े और टीम को 500 रन तक पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए और इस तरह 186 रन की बढ़त हासिल कर ली.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार