उत्तराखंड : यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़, पुलिस की गोली से नशा तस्कर मुनाजिर घायल

उधमसिंहनगर । पुलिस के विशेष दस्ते के साथ मुठभेड़ में देर रात एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है, बताया जाता है कि वो ड्रग्स सप्लायर है। एसएसपी मणि कांत मिश्रा […]

Dec 17, 2024 - 13:12
 0
उत्तराखंड : यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़, पुलिस की गोली से नशा तस्कर मुनाजिर घायल

उधमसिंहनगर । पुलिस के विशेष दस्ते के साथ मुठभेड़ में देर रात एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है, बताया जाता है कि वो ड्रग्स सप्लायर है।

एसएसपी मणि कांत मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा चैंकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान संयुक्त टीम को बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किए गए जोकि  बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद से पुलिस ने उसे दबोच लिया, पूछताछ में बताया गया कि बाइक सवार बदमाश का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधमसिंह नगर हैं। जिसके कब्जे से स्मैक व तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं।

बताया जाता है कि मुनाजिर यूपी से ड्रग्स लाकर उधम सिंह नगर में बेचा करता था पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश ने थी।
एसएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस के विशेष अभियान इन दिनों ड्रग्स माफिया के खिलाफ शुरू किए गए है। यूपी से आने वाले ड्रग्स कैरियर्स पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|