इधर 149 दिनों बाद ‘वॉर 2’ की शूटिंग हुई खत्म, उधर जूनियर NTR और Hrithik Roshan ने किया सबसे पहले ये काम

War 2 Shoot Completed: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 की शूटिंग खत्म कर ली है. लंबे वक्त से दोनों फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. वहीं डायरेक्टर अयान मुखर्जी अगले 20 दिनों में VFX और बैकग्राउंड स्कोर के साथ वॉर 2 का फाइनल कट लॉक करेंगे. ऋतिक रोशन और एनटीआर के साथ थिएट्रिकल ट्रेलर के लिए काम जारी है.

Jul 8, 2025 - 05:55
 0  11
इधर 149 दिनों बाद ‘वॉर 2’ की शूटिंग हुई खत्म, उधर जूनियर NTR और  Hrithik Roshan ने किया सबसे पहले ये काम
इधर 149 दिनों बाद ‘वॉर 2’ की शूटिंग हुई खत्म, उधर जूनियर NTR और  Hrithik Roshan ने किया सबसे पहले ये काम

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लंबे वक्त से ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. दोनों सुपरस्टार YRF स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रहे थे. 149 दिनों की शूटिंग के बाद, ऋतिक और एनटीआर ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई बेकरार है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी में ऋतिक ने अयान और जूनियर एनटीआर को उनके परिवार के साथ डिनर के लिए इनवाइट किया. वहीं साउथ एक्टर ने फिल्म की टीम के लिए पोस्ट शेयर किया.

पिछले 6 दिनों में ऋतिक और एनटीआर ने फिल्म के लिए स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग की, जिसे बोस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया. मिली जानकारी के अनुसार 149 दिनों के शेड्यूल में, अयान मुखर्जी और उनकी टीम ने 6 हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, 2 गाने और कई ड्रामेटिक सीन्स की शूटिंग की है, ताकि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के छठे चैप्टर में एक ठोस पंच दिया जा सके.

NTR और टीम को डिनर पर किया इनवाइट

पता चला है कि डांस सीक्वेंस ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और ऋतिक रोशन और एनटीआर को थिरकते देख क्रू के ज़्यादातर सदस्य दंग रह गए थे. दोनों का डांस फेस-ऑफ देखने लायक होगा. रिपोर्ट की मानें तो जब डांस फेस-ऑफ शूट किया जा रहा था, तब एनटीआर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर पहुंचे थे, जो ऋतिक रोशन के बड़े फैन हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ऋतिक रोशन ने एनटीआर और उनके परिवार के साथ-साथ अयान मुखर्जी और वाईआरएफ की टीम को अपने घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया.

जूनियर NTR ने शेयर किया पोस्ट

ऋतिक के लिए वॉर एक फ्रैंचाइज़ से कहीं बढ़कर है, क्योंकि वह इमोशनली फिल्म और किरदारों से जुड़े हुए हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और पूरी टीम और ऋतिक के बारे में लिखा है. एक्टर ने लिखा, “वॉर 2 का रैपअप. काफी कुछ वापस लेकर जाने को है. ऋतिक सर के साथ सेट पर होना हमेशा मजेदार होता है. उनकी ऊर्जा ऐसी चीज है जिसकी मैं हमेशा से तारीफ करता रहा हूं. वॉर 2 के इस सफर में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.” इसके अलावा उन्होंने अयान और YRF की टीम के लिए भी लिखा.

‘वॉर 2’ के मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग

वॉर 2 की बात करें तो मेकर्स अब प्रमोशन के लास्ट स्टेज पर हैं. अगले 37 दिनों में वे दो गाने और थिएट्रिकल ट्रेलर लॉन्च करेंगे. खबरों की मानें तो अयान मुखर्जी अगले 20 दिनों में VFX और बैकग्राउंड स्कोर के साथ वॉर 2 का फाइनल कट लॉक कर देंगे. वहीं ऋतिक और एनटीआर अलग-अलग फिल्म को प्रमोट करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार