अयोध्या धाम – ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां

अयोध्या,11 नवम्बर। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पर विवाह पंचमी के दिन 25 नवम्बर को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित अतिथियों को ठहराने के निमित्त ट्रस्ट की ओर से 1600 कमरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा व्यवस्था संभालने में लगने वाले कार्यकर्ताओं को एक दिन पहले 24 नवम्बर को बुलाया गया है। कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम और […] The post अयोध्या धाम – ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां appeared first on VSK Bharat.

Nov 13, 2025 - 20:33
 0
अयोध्या धाम – ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां

अयोध्या,11 नवम्बर। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर पर विवाह पंचमी के दिन 25 नवम्बर को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित अतिथियों को ठहराने के निमित्त ट्रस्ट की ओर से 1600 कमरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा व्यवस्था संभालने में लगने वाले कार्यकर्ताओं को एक दिन पहले 24 नवम्बर को बुलाया गया है। कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम और तीर्थक्षेत्र पुरम में भी आवासीय व्यवस्था की गई है। मौसम के दृष्टिगत बिस्तर का प्रबंध ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। अयोध्या में जिन मन्दिरों द्वारा श्री राम बारात निकाली जाती है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इसका समय शाम चार बजे के बाद ही रखें।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पतराय ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में सम्पूर्ण देश से लोगों को आमंत्रित किया गया था, किन्तु ध्वजारोहण में पूर्वी उत्तर प्रदेश को वरीयता दी गई है। तब से अब तक मन्दिर परिसर में ढेर सारा निर्माण हुआ है, इसलिए बैठने का स्थान कम हो गया है। उसी कारण आमंत्रितों की संख्या सीमित रखी गई है। ध्वजारोहण के दिन प्रातः आठ बजे प्रवेश प्रारम्भ होकर नौ बजे बंद हो जाएगा। प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। दोपहर दो बजे तक कार्यक्रम पूर्ण कर लिया जाएगा, इसके बाद आमंत्रित अतिथिगणों को पंक्तिबद्ध दर्शन कराया जाएगा। जिसमें तीन घण्टे तक लग सकते हैं। ध्वज का आकार त्रिकोणीय है और इसे 190 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाया जाना है। प्रधानमंत्री और सरसंघचालक जी इसका आरोहण करेंगे। तैयारियों को देखते हुए पूर्व संध्या पर कितने समय तक दर्शन चलेगा, यह अभी तय होना है। ध्वजारोहण के दिन प्रतिदिन की भांति दर्शन नहीं हो सकेगा।

The post अयोध्या धाम – ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।