हूती के ठिकाने से बस इतनी दूर 500 मिलियन डॉलर में बन रहा ट्रंप का रिसॉर्ट, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

मिडिल ईस्ट की सबसे महंगी तटीय रियल एस्टेट परियोजना से ट्रंप का नाम जुड़ रहा है. यह परियोजना ओमान में समुद्री तट पर बन रही है, यहां ट्रंप ब्रांडेड विला और ट्रंप इंटरनेशनल रिसॉर्ट बनाया जा रहा है, इसके अलावा जेद्दा में भी ट्रंप के नाम से 47 मंजिला टावर व अन्य परियोजनाएं चल रही हैं.

हूती के ठिकाने से बस इतनी दूर 500 मिलियन डॉलर में बन रहा ट्रंप का रिसॉर्ट, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
हूती के ठिकाने से बस इतनी दूर 500 मिलियन डॉलर में बन रहा ट्रंप का रिसॉर्ट, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेशक मिडिल ईस्ट में बिजी दिखाई दे रहे हैं, मगर उनकी यह व्यस्तता सिर्फ ईरान-इजराइल तक सीमित नहीं है.दरअसल मिडिल ईस्ट की सबसे महंगी तटीय रियल एस्टेट परियोजना से ट्रंप का नाम जोड़ा जा रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि यहां पर विला और रिसॉर्ट का निर्माण हो रहा है, इन्हें ट्रंप ब्रांडेड विला ओर ट्रंप रिजोर्ट ही कहा जा रहा है. जहां पर यह निर्माण हो रहा है उसका एयर डिस्टेंस हूती के ठिकानों से महज 1411 किमी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए अपने कई व्यापारिक हित अपने परिवार को सौंप दिए हैं, लेकिन आलोचक उन पर आरोप लगाते रहते हैं. न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जो विला और रिसॉर्ट बन रहा है उन्हें आइडा नामक मेगा परियोजना के तहत बनाया जा रहा है. इसके तहत ओमान के यिती समुद्र तट के पास चट्टानों पर यह निर्माण हो रहा है. इसे देश के 2040 विजन के मुताबिक बताया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यटन उद्योग का विकास और विदेशी निवेश के माध्यम से तेल के अलावा देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है.

500 मिलियन में बन रहा रिसॉर्ट

इस परियोजना का सेंटर ट्रंप इंटरनेशनल ओमान है, यह एक रिजॉर्ट है जो 500 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया जा रहा है, इसमें 140 कमरों वाला एक आलीशाल होटल और एक गोल्फ कोर्स है. यह परियोजना खाड़ी देशों में ट्रंप की बढ़ती उपस्थिति और दबदबा दर्शाती है. हाल ही में ये देखने में भी आया है कि ओमान के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ घनिष्ठता और राजनीतिक संबंध भी बना रहे हैं. ओमान ने ही अमेरिका और ईरान की परमाणु वार्ता में मध्यस्थता निभाई थी.

मस्कट से सिर्फ 15 मिनट की दूरी

ट्रंप इंटरनेशनल ओमान रिसॉर्ट की मस्कट से दूरी महज 15 मिनट की है. यह योजना 3.5 मिलियन वर्ग मीटर में फैली है. इसके सऊदी अरब की डार ग्लोबल, ओमान में पर्यटन निवेश की देखरेख करने वाला प्राधिकार ओमरान ग्रुप मिलकर बना रहा है. डार ग्लोबल की ओर से हाल ही में कहा गया का कि आइडा परियोजना में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है. यह रिजोर्ट संयुक्त अरब अमीरात के दुबई जैसे प्रमुख खाड़ी पर्यटन देशों की पहुंच में भी है.

10 लाख डॉलर में बिक रहा एक विला

आइडा परियोजना के तहत लग्जरी आवास, होटल और मनोरंजन की सुविधाएं दी जाती है. इस परियोजना को नेशनल बैंक ऑफ ओमान की ओर से फाइनेंशियल संपोर्ट मिल रहा है. यहां ट्रंप इंटरनेशनल होटल के पास ट्रंप क्लिफ विला बनवाए जा रहे हैं, जिसे समुद्र के नजारे दिखेंगे. दावा किया जा रहा है कि तीन बेडरूम वाला एक विला यहां 10 लाख डॉलर से ज्यादा में बिक रहा है.

जेद्दा में बन रहा ट्रंप टावर

खाड़ी देशों में सिर्फ ओमान भी नहीं बल्कि सऊदी के जेद्दा शहर में भी ट्रंप टॉवर का निर्माण कराया जा रहा है, यह एक 47 मंजिला टावर है, इसका निर्माण 2029 में पूरा होने वाला है. यहां भी ट्रंप इंटरनेशनल होटल और टावर दुबई बन रहा है, जिसमें दुनिया का सबसे ऊंचा आउटडोर पूल है.डार ग्लोबल के सीईओ ज़ियाद एल ने इसी साल फरवरी में कहा था कि AIDA न केवल ओमान की लक्जरी रियल एस्टेट पेशकश को बढ़ाएगा, बल्कि नौकरी, जॉब और पर्यटन के क्षेत्र को भी ठोस आधार देगा.

ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने क्या कहा?

ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रम्प ने 2024 में कहा था कि हम डार ग्लोबल के साथ ट्रम्प इंटरनेशनल ओमान को पेश करने के लिए रोमांचित हैं, जो ओमान का एक प्रमुख क्षेत्र होगा. यह AIDA का पहला चरण बताया जा रहा है जो 2027 तक पूरा हो जाएगा, हालांकि ट्रंप इंटरनेशनल ओमान के 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है.