हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी:4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी; आज भी ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश से कटा ट्राइबल क्षेत्रों का संपर्क

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिन से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। पूरे लाहौल स्पीति जिले के साथ साथ चंबा का पांगी और किन्नौर जिला के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद सड़कें बंद होने से जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। प्रदेश के ज्यादातर भागों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टियां कर दी गई है। कुल्लू जिला के मनाली, बंजार और कुल्लू सब डिवीजन के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होंगे। जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वह पहले से तय प्रोग्राम के तहत होंगे। कहां कितनी बर्फबारी रोहतांग दर्रा में 6 फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी हो गई है। अटल टनल रोहतांग में साढ़े 4 फीट, सोलंग नाला में 3 फीट, किन्नौर के पूह में 1 फीट, मूरंग 5 इंच, कल्पा डेढ़ फीट, सांगला डेढ़ फीट, छितकुल 2 फीट बर्फ गिर गई है। अटल टनल बंद होने से लाहौल स्पीति जिला अलग थलग पड़ गया है। लाहौल स्पीति और किन्नौर में 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में ब्लैक आउट हो गया है। भारी बर्फबारी से बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। पानी की पाइपें भी जम गई है। इससे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। 7 जिलों में फ्रेश स्नोफॉल बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। इससे पर्यटन कारोबारियों के साथ साथ किसानों-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। नारकंडा-खिड़की में फंसी बसें निकाली नारकंडा और खिड़की में बीती रात को ही कुछ वाहन व सरकारी बसें फंस गई थी, जिन्हें देर रात तक रेस्क्यू किया गया। इसे देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने बीती शाम को ही सभी आरएम को निर्देश दिए कि वाया नारकंडा कोई भी बस न भेजी जाए। रोहतांग दर्रा में तीन फीट से ज्यादा स्नोफॉल लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो गई है। चंबा के पांगी, भरमौर, किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी डेढ़ से दो फीट स्नोफॉल हो चुका है। रोहतांग दर्रा में चार फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी, कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ढाई फीट, अटल टनल के साउथ पोर्टल पर दो फीट, पांगी में डेढ़ फीट हिमपात हो चुका है। लाहौल स्पीति के स्कूलों में छुट्टियां भारी बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था ठप होने के बाद लाहौल स्पीति जिला और पांगी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। प्रदेश में 250 से ज्यादा सड़कें और 350 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। आज भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है। कल और परसों वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। मगर 3 मार्च को फिर अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

Feb 28, 2025 - 07:05
 0
हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी:4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी; आज भी ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश से कटा ट्राइबल क्षेत्रों का संपर्क
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिन से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। पूरे लाहौल स्पीति जिले के साथ साथ चंबा का पांगी और किन्नौर जिला के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद सड़कें बंद होने से जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। प्रदेश के ज्यादातर भागों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टियां कर दी गई है। कुल्लू जिला के मनाली, बंजार और कुल्लू सब डिवीजन के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होंगे। जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वह पहले से तय प्रोग्राम के तहत होंगे। कहां कितनी बर्फबारी रोहतांग दर्रा में 6 फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी हो गई है। अटल टनल रोहतांग में साढ़े 4 फीट, सोलंग नाला में 3 फीट, किन्नौर के पूह में 1 फीट, मूरंग 5 इंच, कल्पा डेढ़ फीट, सांगला डेढ़ फीट, छितकुल 2 फीट बर्फ गिर गई है। अटल टनल बंद होने से लाहौल स्पीति जिला अलग थलग पड़ गया है। लाहौल स्पीति और किन्नौर में 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में ब्लैक आउट हो गया है। भारी बर्फबारी से बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। पानी की पाइपें भी जम गई है। इससे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। 7 जिलों में फ्रेश स्नोफॉल बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। इससे पर्यटन कारोबारियों के साथ साथ किसानों-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। नारकंडा-खिड़की में फंसी बसें निकाली नारकंडा और खिड़की में बीती रात को ही कुछ वाहन व सरकारी बसें फंस गई थी, जिन्हें देर रात तक रेस्क्यू किया गया। इसे देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने बीती शाम को ही सभी आरएम को निर्देश दिए कि वाया नारकंडा कोई भी बस न भेजी जाए। रोहतांग दर्रा में तीन फीट से ज्यादा स्नोफॉल लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो गई है। चंबा के पांगी, भरमौर, किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी डेढ़ से दो फीट स्नोफॉल हो चुका है। रोहतांग दर्रा में चार फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी, कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ढाई फीट, अटल टनल के साउथ पोर्टल पर दो फीट, पांगी में डेढ़ फीट हिमपात हो चुका है। लाहौल स्पीति के स्कूलों में छुट्टियां भारी बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था ठप होने के बाद लाहौल स्पीति जिला और पांगी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। प्रदेश में 250 से ज्यादा सड़कें और 350 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। आज भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है। कल और परसों वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। मगर 3 मार्च को फिर अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -