हिमाचल गवर्नर बोले- आतंक का गढ़ और पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट​​​​​:सभी धर्म गुरुओं संग की मीटिंग; CM बोले- सरकार हर चुनौती से निपटने को तैयार

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर बेस सिस्टम और आतंक के गढ़ नष्ट किया है। मगर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पाकिस्तान के इस कृत्य की निंदा की। इससे पहले राज्यपाल ने भारत-पाक में तनाव के बीच सभी धर्मों के लोगों के साथ राजभवन में महत्वपूर्ण मीटिंग की। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा, धर्मगुरुओं के साथ आयोजित मीटिंग में उन्होंने सभी धर्म गुरुओं के विचार जाने। सभी ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की है। राज्यपाल ने सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के हरेक हमलों को हवा में ही नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ओर से भ्रामक प्रचार भी किया गया। उन्होंने मीडिया को भी सचेत रहने का आग्रह किया। MHA के आदेशों पर बुलाई मीटिंग राज्यपाल ने यह मीटिंग केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के आदेशों पर बुलाई। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। CM ने भी अधिकारियों की मीटिंग ली इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी सचिवालय में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य के कुछ क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों का मलबा मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी राज्यों के अनुरूप ही प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क और सजग रहने का आहवान किया।

May 10, 2025 - 17:28
 0
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर बेस सिस्टम और आतंक के गढ़ नष्ट किया है। मगर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पाकिस्तान के इस कृत्य की निंदा की। इससे पहले राज्यपाल ने भारत-पाक में तनाव के बीच सभी धर्मों के लोगों के साथ राजभवन में महत्वपूर्ण मीटिंग की। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा, धर्मगुरुओं के साथ आयोजित मीटिंग में उन्होंने सभी धर्म गुरुओं के विचार जाने। सभी ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की है। राज्यपाल ने सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के हरेक हमलों को हवा में ही नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ओर से भ्रामक प्रचार भी किया गया। उन्होंने मीडिया को भी सचेत रहने का आग्रह किया। MHA के आदेशों पर बुलाई मीटिंग राज्यपाल ने यह मीटिंग केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के आदेशों पर बुलाई। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। CM ने भी अधिकारियों की मीटिंग ली इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी सचिवालय में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य के कुछ क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों का मलबा मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी राज्यों के अनुरूप ही प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क और सजग रहने का आहवान किया।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -