“हिन्दू समाज नशे से मुक्त, संस्कारों से युक्त होकर दुनिया को दिशा प्रदान करे”
जोधपुर, 25 जनवरी। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे विराट हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला में रविवार को घेवड़ा में ‘विराट हिन्दू सम्मेलन’ का आयोजन हुआ। हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी रहे। ब्रह्मधाम आसोतरा से पूज्य संत वेदांताचार्य श्री ध्यानराम जी […] The post “हिन्दू समाज नशे से मुक्त, संस्कारों से युक्त होकर दुनिया को दिशा प्रदान करे” appeared first on VSK Bharat.
जोधपुर, 25 जनवरी।
संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे विराट हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला में रविवार को घेवड़ा में ‘विराट हिन्दू सम्मेलन’ का आयोजन हुआ।
हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी रहे। ब्रह्मधाम आसोतरा से पूज्य संत वेदांताचार्य श्री ध्यानराम जी महाराज, तेखला धाम से संत भुवनेश्वर मुनि और संत अनूपदास जी सहित क्षेत्र के कई संतों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य वक्ता डॉ. कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि संघ की 100 वर्षों की साधना से हिन्दू जागरण, हिन्दू गौरव और राम मंदिर का सपना साकार हुआ है। अब हिन्दू समाज जाग गया है; हिन्दू अब किसी कमजोर जाति का नहीं, बल्कि एक सक्षम समाज का नाम है।
उन्होंने आह्वान किया कि हिन्दू समाज को अब अपनी छोटी-छोटी कमियों को दूर करना है। जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता को समाप्त कर, सभी हिन्दुओं को सम्मान सहित मंदिरों में प्रवेश मिले। सभी हिन्दू परिवारों का साप्ताहिक एकत्रीकरण हो, तथा हिन्दू समाज नशे से मुक्त और संस्कारों से युक्त बने। कुआं, मंदिर और श्मशान सभी हिन्दुओं के लिए एक हों।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अच्छी बरसात हो रही है, अतः जल संरक्षण से अपना गांव हरा-भरा हो, गौ संवर्धन हो और जहर मुक्त खेती हो। हमें संयुक्त परिवार की परंपरा कायम रखते हुए पूरी दुनिया को दिशा प्रदान करनी है। परमात्मा ने प्रकृति को बचाने और हिन्दुओं के संगठन के पवित्र कार्य के लिए हमें चुना है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
पूज्य संत ध्यानराम जी महाराज ने सामाजिक समरसता एवं संगठन पर बल दिया। उन्होंने जातिवाद को त्यागने का आह्वान किया एवं एकजुट होकर समाज को दिशा देने की बात कही। संतों ने हिन्दुओं को अपनी धार्मिक परंपराओं का स्मरण रखते हुए संगठित रहने का संदेश दिया। अंत में भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
The post “हिन्दू समाज नशे से मुक्त, संस्कारों से युक्त होकर दुनिया को दिशा प्रदान करे” appeared first on VSK Bharat.


