वृंदावन स्थित बालाजी धाम में उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन

गत नवंबर को वृंदावन स्थित बालाजी धाम में उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से 54 हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ ही संतों, अधिवक्ताओं, विचारकों, मंदिर न्यासियों, संपादकों, उद्यमियों और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस […]

Dec 7, 2024 - 12:56
Dec 7, 2024 - 19:19
 0
वृंदावन स्थित बालाजी धाम में उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन

वृंदावन स्थित बालाजी धाम में उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन

गत नवंबर को वृंदावन स्थित बालाजी धाम में उत्तर भारत हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से 54 हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ ही संतों, अधिवक्ताओं, विचारकों, मंदिर न्यासियों, संपादकों, उद्यमियों और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पिंगले ने कहा कि भारत की अखंडता और सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए हिंदू राष्ट्र की स्थापना अनिवार्य है।

आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुराग कृष्ण पाठक महाराज ने मांग की कि काशी और मथुरा के विवादों की सुनवाई ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ में हां। वहीं पावन चिंतन धारा आश्रम के पवन सिन्हा गुरुजी ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए देशभर में अवैध हलाल प्रमाणपत्रों पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।

आचार्य महामंडलेश्वर प्रणवानंद सरस्वती जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां के हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|