हरियाली तीज के मौके पर कुमार विश्वास की बेटी के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, अग्रता शर्मा पर बरसाए फूल

एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल ही में कुमार विश्वास की बेटी के पहली हरियाली तीज के फंक्शन में शामिल हुई. इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान स्मृति काफी हंसी-मजाक करते भी नजर आ रही हैं.

Jul 27, 2025 - 18:48
 0
हरियाली तीज के मौके पर कुमार विश्वास की बेटी के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, अग्रता शर्मा पर बरसाए फूल
हरियाली तीज के मौके पर कुमार विश्वास की बेटी के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, अग्रता शर्मा पर बरसाए फूल

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी पर वापसी को लेकर चर्चा में हैं, एक्ट्रेस जल्द ही क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. हालांकि, इन्हीं खबरों के बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, हाल ही में स्मृति ईरानी, फेमस कवि कुमार विश्वास की बेटी के घर हरियाली तीज के सेलिब्रेशन में शामिल हुई हैं. स्मृति और कुमार विश्वास का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

स्मृति ईरानी ने हरियाली तीज के खास मौके पर कुमार विश्वास के फैमिली फंक्शन में पहुंचकर समां बांध दिया है. दरअसल, कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा शादी के बाद से पहला तीज मना रही हैं, ऐसे मौके पर स्मृति ईरानी का उनके घर पहुंचना इसे और भी खास बनाता है. हालांकि, स्मृति अग्रता को अपनी भतीजी मानती हैं, इसलिए उनके पहले त्योहार पर उन्होंने शिरकत की है. साथ ही एक्ट्रेस ने तीज पर गिफ्ट भी दिए हैं.

की फूलों की बारिश

कुमार विश्वास ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास मौके की झलकियां पेश की हैं. जिसमें स्मृति पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और वहीं कुमार विश्वास ने अपनी बेटी से मैच करता हुआ जैकेट पहना हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में अग्रता अपने पति के साथ झूले पर बैठे दिख रही हैं और उन पर स्मृति फूलों की बारिश करते दिख रही हैं और पीछे महिलाएं तीज का लोक गीत गा रही हैं.

शेयर किया वीडियो

वहीं कुमार विश्वास ने एक वीडियो शेयर किया हुआ है, जिसमें स्मृति अग्रता, कुमार विश्वास और अग्रता के पति से बात करके मुस्कुराती दिख रही हैं. वहीं स्मृति ईरानी के टीवी पर वापसी की बात करें, तो इतने लंबे साल के बाद क्योंकि सास भी कभी बहू के दूसरे सीजन को देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं. ये शो 29 जुलाई से शुरू होगा. शो में कई सारे पुराने चेहरे शामिल हैं, लेकिन कई सारे नए चेहरे भी मिलकर इस शो की कहानी को आगे बढ़ाएंगे.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार