विस्तृत आवेदन-पत्र भरने की आज लास्ट डेट:RPSC ने दिया अवसर, प्रोग्रामर के 352 पदों पर निकाली थी वैकेंसी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा -2024 के अंतर्गत विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने की आज लास्ट डेट हैं। विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) द्वारा ही की जाएगी। बता दें कि 25 जनवरी 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या 216 थी। विभाग ने बाद में 136 पद और बढ़ा दिए। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। इसके लिए 27 अक्टूबर 2024 को एग्जाम हुआ। 72 हजार 73 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए और 26 हजार 252 परीक्षा में शामिल हुए। 11 फरवरी से जारी है प्रोसेस आयोग के अनुसार- प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत 1 फरवरी 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना है। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग द्वारा 11 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 (रात्रि 11:59) तक का समय दिया गया। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखना है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना है। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचना दी जाएगी। पढें ये खबर भी... REET में 90 हजार कैंडिडेट्स को गृह जिला नहीं मिला:राज्य के बाहर से डेढ़ लाख अभ्यर्थी एग्जाम देने आएंगे; पहली बार QR कोड भी 27 और 28 फरवरी को होने वाली REET-2024 में 15 लाख 44 हजार 418 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। 2 दिन 3 परियों में होने वाले इस एग्जाम में डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के होंगे। करीब 90 हजार कैंडिडेट्स को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Feb 18, 2025 - 06:01
 0
विस्तृत आवेदन-पत्र भरने की आज लास्ट डेट:RPSC ने दिया अवसर, प्रोग्रामर के 352 पदों पर निकाली थी वैकेंसी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा -2024 के अंतर्गत विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने की आज लास्ट डेट हैं। विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) द्वारा ही की जाएगी। बता दें कि 25 जनवरी 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या 216 थी। विभाग ने बाद में 136 पद और बढ़ा दिए। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। इसके लिए 27 अक्टूबर 2024 को एग्जाम हुआ। 72 हजार 73 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए और 26 हजार 252 परीक्षा में शामिल हुए। 11 फरवरी से जारी है प्रोसेस आयोग के अनुसार- प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत 1 फरवरी 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना है। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग द्वारा 11 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 (रात्रि 11:59) तक का समय दिया गया। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखना है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना है। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचना दी जाएगी। पढें ये खबर भी... REET में 90 हजार कैंडिडेट्स को गृह जिला नहीं मिला:राज्य के बाहर से डेढ़ लाख अभ्यर्थी एग्जाम देने आएंगे; पहली बार QR कोड भी 27 और 28 फरवरी को होने वाली REET-2024 में 15 लाख 44 हजार 418 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। 2 दिन 3 परियों में होने वाले इस एग्जाम में डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के होंगे। करीब 90 हजार कैंडिडेट्स को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -