वर्ल्ड डांस डे पर बोलीं एक्ट्रेस संदीपा धर:माधुरी को देख डांस सीखने की चाहत हुई, उनके एक्सप्रेशन और ग्रेस का कोई मुकाबला नहीं

संदीपा धर एक्टिंग से ज्यादा डांस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने सोशल मीडिया पर अक्सर डांस का वीडियो डालती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि वो खुद को एक्टर से ज्यादा बेहतर डांसर मानती हैं। वर्ल्ड डांस डे मौके पर संदीपा ने डांस को लेकर अपने पैशन के बारे में दैनिक भास्कर से बात की है। सवाल- आपने बहुत छोटी सी उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। आपको भरतनाट्यम के अलावा कई डांस में महारत हासिल है। जी, मेरा पहला पैशन डांसिंग है। मुझे पर्सनली ये फील होता है कि मैं एक्टर से बेहतर डांसर हूं। मैं बचपन से डांस करते आ रही हूं। ये मेरे लिए मेरी हॉबी है। मैं काफी शर्मीली किस्म की लड़की रही हूं तो डांसिंग मेरे लिए खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। मेरी विफलता और बुरे समय में डांस ने मुझे बचाया है। जब मैं डांस करती हूं तो सब भूल जाती हूं। चाहे मेरा गुस्सा हो, फ्रस्ट्रेशन हो सब डांस से निकल जाता है। मुझे लगता है कि आर्ट एक ऐसी चीज है, जिसके साथ आप पैदा होते हैं। आप इसे हासिल नहीं कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि भगवान में मुझे एक आर्ट फार्म दिया है। डांस के साथ एक स्पिरिचुअल कनेक्शन है। मैं शायद एक्सप्रेस नहीं कर सकती कि मैं डांस करते समय क्या महसूस करती हूं। मेरे लिए ये मेडिटेशन जैसा है। इसमें भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन बन जाता है। सवाल- आप खुद को माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन मानती हैं। मैंने बचपन में सिर्फ उनके ही गाने देखे हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं बहुत छोटी थी और माधुरी का ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘माए नी माए’ देख-देखकर मां को बोला था कि मुझे भी ये करना है। मेरी मां ने तभी मुझे कम उम्र में ही भरतनाट्यम क्लास में डाल दिया था। माधुरी जैसा कोई नहीं है। उनके जैसा एक्सप्रेशन, ग्रेस किसी में नहीं है। अभी जब लोग किसी के लिए कहते हैं ना कि ये अच्छा डांसर है। मैं उस बात से सहमत नहीं हो पाती हूं। जो बात माधुरी और श्रीदेवी जी में थी। वैसा अब कहां देखने मिलता है। सवाल- आपको कभी माधुरी दीक्षित से मिलने का मौका मिला? हां, मैं उनसे मिली हूं। मुझे याद है कि मैं अपनी पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में’ के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई थी। मैंने वो अवॉर्ड जीता भी था। उस अवॉर्ड फंक्शन में वो मेरे साथ बैठी थीं। सबसे खुशी की बात ये थी कि वो मेरे बारे में जानती थीं। मेरी पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की थी तो हमारे बीच राजश्री कनेक्शन भी था। उनके साथ वो मेरा बिगेस्ट फैन मोमेंट था। मैं बहुत ज्यादा खुश और नर्वस थी। वो बहुत विनम्र हैं और गर्मजोशी से मिलती हैं। हालांकि, उसके बाद कभी मुझे मौका नहीं मिला। मेरी ख्वाहिश है कि किसी दिन मैं उनके साथ डांस करूं। साथ में स्टेज शेयर करूं।

Apr 29, 2025 - 06:27
 0  11
वर्ल्ड डांस डे पर बोलीं एक्ट्रेस संदीपा धर:माधुरी को देख डांस सीखने की चाहत हुई, उनके एक्सप्रेशन और ग्रेस का कोई मुकाबला नहीं
संदीपा धर एक्टिंग से ज्यादा डांस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अपने सोशल मीडिया पर अक्सर डांस का वीडियो डालती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि वो खुद को एक्टर से ज्यादा बेहतर डांसर मानती हैं। वर्ल्ड डांस डे मौके पर संदीपा ने डांस को लेकर अपने पैशन के बारे में दैनिक भास्कर से बात की है। सवाल- आपने बहुत छोटी सी उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। आपको भरतनाट्यम के अलावा कई डांस में महारत हासिल है। जी, मेरा पहला पैशन डांसिंग है। मुझे पर्सनली ये फील होता है कि मैं एक्टर से बेहतर डांसर हूं। मैं बचपन से डांस करते आ रही हूं। ये मेरे लिए मेरी हॉबी है। मैं काफी शर्मीली किस्म की लड़की रही हूं तो डांसिंग मेरे लिए खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है। मेरी विफलता और बुरे समय में डांस ने मुझे बचाया है। जब मैं डांस करती हूं तो सब भूल जाती हूं। चाहे मेरा गुस्सा हो, फ्रस्ट्रेशन हो सब डांस से निकल जाता है। मुझे लगता है कि आर्ट एक ऐसी चीज है, जिसके साथ आप पैदा होते हैं। आप इसे हासिल नहीं कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि भगवान में मुझे एक आर्ट फार्म दिया है। डांस के साथ एक स्पिरिचुअल कनेक्शन है। मैं शायद एक्सप्रेस नहीं कर सकती कि मैं डांस करते समय क्या महसूस करती हूं। मेरे लिए ये मेडिटेशन जैसा है। इसमें भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन बन जाता है। सवाल- आप खुद को माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन मानती हैं। मैंने बचपन में सिर्फ उनके ही गाने देखे हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं बहुत छोटी थी और माधुरी का ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘माए नी माए’ देख-देखकर मां को बोला था कि मुझे भी ये करना है। मेरी मां ने तभी मुझे कम उम्र में ही भरतनाट्यम क्लास में डाल दिया था। माधुरी जैसा कोई नहीं है। उनके जैसा एक्सप्रेशन, ग्रेस किसी में नहीं है। अभी जब लोग किसी के लिए कहते हैं ना कि ये अच्छा डांसर है। मैं उस बात से सहमत नहीं हो पाती हूं। जो बात माधुरी और श्रीदेवी जी में थी। वैसा अब कहां देखने मिलता है। सवाल- आपको कभी माधुरी दीक्षित से मिलने का मौका मिला? हां, मैं उनसे मिली हूं। मुझे याद है कि मैं अपनी पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में’ के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई थी। मैंने वो अवॉर्ड जीता भी था। उस अवॉर्ड फंक्शन में वो मेरे साथ बैठी थीं। सबसे खुशी की बात ये थी कि वो मेरे बारे में जानती थीं। मेरी पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की थी तो हमारे बीच राजश्री कनेक्शन भी था। उनके साथ वो मेरा बिगेस्ट फैन मोमेंट था। मैं बहुत ज्यादा खुश और नर्वस थी। वो बहुत विनम्र हैं और गर्मजोशी से मिलती हैं। हालांकि, उसके बाद कभी मुझे मौका नहीं मिला। मेरी ख्वाहिश है कि किसी दिन मैं उनके साथ डांस करूं। साथ में स्टेज शेयर करूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,