पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट बदलेगा कई गाड़ियों के चलने का स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

Train canceled list: यूपी से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें अप्रैल के महीने से निरस्त होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन के चलते यात्रियों को यह असुविधा होगी।

Mar 1, 2025 - 17:27
Mar 1, 2025 - 17:38
 0
पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट बदलेगा कई गाड़ियों के चलने का स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

Train canceled list: यूपी से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें अप्रैल के महीने से निरस्त होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन के चलते यात्रियों को यह असुविधा होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट रेलखंड पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण अप्रैल और मई 2025 में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य, और 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस अवधि में लगभग 200 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

निरस्त की गई ट्रेनें:

  • 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल व 1, 3 मई:

    • 05578 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी
  • 12 अप्रैल से 3 मई:

    • 15273 रक्सौल-आनंद विहार
  • 13 अप्रैल से 4 मई:

    • 15274 आनंद विहार टर्मिनस
  • 21 व 28 अप्रैल:

    • 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 26 अप्रैल व 3 मई:

    • 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 20 व 27 अप्रैल:

    • 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 19 अप्रैल से 3 मई:

    • 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट
  • 20 से 30 अप्रैल तथा 2 से 4 मई:

    • 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 27 अप्रैल:

    • 15531 सहरसा-अमृतसर
  • 28 अप्रैल:

    • 15532 अमृतसर-सहरसा
  • 3 मई:

    • 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस
  • 4 मई:

    • 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तन:

  • 12 अप्रैल:

    • 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस को दरभंगा-समस्तीपुर-छपरा-औड़िहार-वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 15 अप्रैल से 2 मई:

    • 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी कोपासम्होता, दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, चौरी चौरा, गोरखपुर, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोण्डा एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 15 अप्रैल से 2 मई:

    • 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औड़िहार-छपरा मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 20 अप्रैल:

    • 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी लहरिया सराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 2 मई:

    • 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 25 अप्रैल:

    • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी मार्ग से चलाया जाएगा। यह

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|