रुड़की में भारतीय सेना भर्ती रैली 11 दिसंबर से: जानें योग्यता और तिथि

रुड़की: आर्मी पवेलियन ग्राउंड में 11 से 21 दिसंबर 2024 तक सेना के जवानों की भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती रैली के प्रथम चरण (11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर) में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन भर्ती हेतु उत्तराखण्ड के 7 जनपदों से पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे तथा द्वितीय चरण में […]

Dec 10, 2024 - 10:58
 0
रुड़की में भारतीय सेना भर्ती रैली 11 दिसंबर से: जानें योग्यता और तिथि

रुड़की: आर्मी पवेलियन ग्राउंड में 11 से 21 दिसंबर 2024 तक सेना के जवानों की भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती रैली के प्रथम चरण (11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर) में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन भर्ती हेतु उत्तराखण्ड के 7 जनपदों से पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे तथा द्वितीय चरण में 19 दिसम्बर से अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला सैन्य पुलिस भर्ती हेतु उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों से महिला प्रतिभागी भाग लेंगी।

कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, रैली का निर्णय उम्मीदवारों की क्षमता के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। उम्मीद है कि इस रैली में अभ्यर्थी सभी कठिनाइयों के बावजूद अपनी क्षमता साबित करेंगे और प्रतिष्ठित भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता दिखाएंगे।

रैली के मैदान में उम्मीदवारों की अपनी योग्यता ही निर्णायक कारक होगी और उम्मीदवारों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि वे किसी भी धोखाधड़ी का शिकार न हों।

रैली सूचना में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज साथ लाने के लिए भी सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है। सेना द्वारा जारी सूचना के मुताबिक रैली प्रक्रियाएं कल सुबह 03:00 बजे से शुरू होगी। संयोजको ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण और क्षमताओं से सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|