मौसम खुलते ही कुल्लू पहुंचे सैलानी:होटलों में बुकिंग 70 प्रतिशत बढ़ीं, पैराग्लाइडिंग-स्कीइंग भी शुरू

बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ होने पर सैकड़ों पर्यटक हामटा पास, सोलंगनाला , कोठी , अटल टनल रोहतांग और सोलंगनाला के अंजनी महादेव पहुंचे। पर्यटकों को मनाली के इन पर्यटक स्थलों पर अब पर्याप्त बर्फ देखने को मिल रही है। इसी के साथ अब सोलंग लॉस में आपसी विवाद के चलते बंद पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां फिर से सुचारू हो गई हैं जिनका पर्यटक आनंद ले पाएंगे। शनिवार दोपहर के बाद लाहुल की ऊंची चोटियों के साथ मनाली के रोहतांग, मनालसू पीक, हामटा और इंद्रासन पीक पर हल्की बर्फबारी हुई। मनाली में केवल हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में इस समय आधे फुट से ज्यादा बर्फ है। जबकि सोलंगनाला से 3 किमी दूर अंजनी महादेव में एक फुट के करीब बर्फ है, जहां तक पर्यटक घोड़े और स्नो स्कूटर पर जा सकते हैं। होटलों में बुकिंग बढ़ीं मौसम साफ होने के कारण अटल टनल रोहतांग और हामटा पास सभी वाहनों के लिए खुला है। पर्यटक अंजनी महादेव में स्कीइंग का आनंद भी ले सकेंगे। रविवार को पर्यटकों ने सोलंगनाला पहुंचकर स्नो स्कूटर और पैराग्लाइडिंग का खूब आनंद ले रहे हैं। मनाली में इस समय चल रही होटलों को ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत से बढ़कर 60 और 70 प्रतिशत के बीच पहुंच जाएगी । उधर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाहुल स्पीति प्रशासन 24 फरवरी से लाहुल में स्नो फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लाहुल की तरफ आकर्षित किया जा सके। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि लाहुल स्नो फेस्टिवल के जरिए पर्यटकों को यहां की अनूठी संस्कृति के परिचित करवाने के अलावा यहां के अनछुए पर्यटक स्थलों से भी अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Feb 23, 2025 - 18:06
 0
मौसम खुलते ही कुल्लू पहुंचे सैलानी:होटलों में बुकिंग 70 प्रतिशत बढ़ीं, पैराग्लाइडिंग-स्कीइंग भी शुरू
बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ होने पर सैकड़ों पर्यटक हामटा पास, सोलंगनाला , कोठी , अटल टनल रोहतांग और सोलंगनाला के अंजनी महादेव पहुंचे। पर्यटकों को मनाली के इन पर्यटक स्थलों पर अब पर्याप्त बर्फ देखने को मिल रही है। इसी के साथ अब सोलंग लॉस में आपसी विवाद के चलते बंद पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां फिर से सुचारू हो गई हैं जिनका पर्यटक आनंद ले पाएंगे। शनिवार दोपहर के बाद लाहुल की ऊंची चोटियों के साथ मनाली के रोहतांग, मनालसू पीक, हामटा और इंद्रासन पीक पर हल्की बर्फबारी हुई। मनाली में केवल हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में इस समय आधे फुट से ज्यादा बर्फ है। जबकि सोलंगनाला से 3 किमी दूर अंजनी महादेव में एक फुट के करीब बर्फ है, जहां तक पर्यटक घोड़े और स्नो स्कूटर पर जा सकते हैं। होटलों में बुकिंग बढ़ीं मौसम साफ होने के कारण अटल टनल रोहतांग और हामटा पास सभी वाहनों के लिए खुला है। पर्यटक अंजनी महादेव में स्कीइंग का आनंद भी ले सकेंगे। रविवार को पर्यटकों ने सोलंगनाला पहुंचकर स्नो स्कूटर और पैराग्लाइडिंग का खूब आनंद ले रहे हैं। मनाली में इस समय चल रही होटलों को ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत से बढ़कर 60 और 70 प्रतिशत के बीच पहुंच जाएगी । उधर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाहुल स्पीति प्रशासन 24 फरवरी से लाहुल में स्नो फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लाहुल की तरफ आकर्षित किया जा सके। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि लाहुल स्नो फेस्टिवल के जरिए पर्यटकों को यहां की अनूठी संस्कृति के परिचित करवाने के अलावा यहां के अनछुए पर्यटक स्थलों से भी अवगत कराना मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|