मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य रेयाज अहमद अंसारी पर मदरसे पर कब्जे और रंगदारी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी पर बहादुरगंज में मदरसा मदरसतुल मसाकीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पुलिस ने रेयाज अहमद अंसारी व उनके भतीजे समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कूटरचित दस्तावेज के जरिए रेयाज अहमद मदरसे पर कब्जा करना चाहता था। […]

Dec 31, 2024 - 16:00
 0
मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य रेयाज अहमद अंसारी पर मदरसे पर कब्जे और रंगदारी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी पर बहादुरगंज में मदरसा मदरसतुल मसाकीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पुलिस ने रेयाज अहमद अंसारी व उनके भतीजे समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कूटरचित दस्तावेज के जरिए रेयाज अहमद मदरसे पर कब्जा करना चाहता था। रेयाज इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। मदरसा के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने रेयाज अहमद अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। निकहत परवीन मदरसे में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। निकहत के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसके अंक पत्रों की जांच की गई। उसके अंक पत्र फर्जी पाए गए। अक्टूबर माह में ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निकहत परवीन और पूर्व प्रबंधक नजीर अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। निकहत परवीन के पति बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी और परवेज अहमद भी अभियुक्त है।

रेयाज अहमद पर आरोप है कि मोबाइल पर हाफिज अब्दुल गनी और उनके बेटे मोहम्मद मजहर से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रेयाज अहमद अंसारी ने मदरसतुल मसाकीन मदरसा पर कब्जा करने के उद्देश्य से पूर्व प्रबंधक नजीर अहमद निवासी मोहल्ला कोईरान बहादुरगंज, परवेज जमाल और भतीजे शकील अख्तर के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए थे। शकील अहमद को फर्जी दस्तावेज पर प्रबंधक दर्शाया गया। सभी कूटरचित दस्तावेज को कार्यालय सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स वाराणसी मंडल के वहां दाखिल किया गया। पूरे मामले को लेकर पुलिस रेयाज अहमद अंसारी से पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|