मालदीव में मुइज्जू को विपक्ष ने घेरा, कहा-"2023 में भारत के साथ समझौतों पर झूठे दावे के लिए राष्ट्रपति मांगें माफी"

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने का आरोप लगा है। विपक्षी नेताओं ने मुइज्जू से भारत के साथ किए समझौतों पर झूठे दावे को लेकर माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि मुइ्ज्जू ने पहले भारत के साथ समझौतों को मालदीव के लिए खतरा बताया था।

May 4, 2025 - 17:10
 0
मालदीव में मुइज्जू को विपक्ष ने घेरा, कहा-"2023 में भारत के साथ समझौतों पर झूठे दावे के लिए राष्ट्रपति मांगें माफी"
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने का आरोप लगा है। विपक्षी नेताओं ने मुइज्जू से भारत के साथ किए समझौतों पर झूठे दावे को लेकर माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि मुइ्ज्जू ने पहले भारत के साथ समझौतों को मालदीव के लिए खतरा बताया था।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -