मां ने बेटी को दिया था पति के कत्ल का जिम्मा, बॉयफ्रेंड से शादी कराने की दी थी लालच; मेरठ के सुभाष मर्डर केस की कहानी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने अपनी बेटी को पति की हत्या के लिए कहा. इसके बाद महिला के और बेटी के प्रेमी ने इस हत्या का प्लान बनाया. इसके बाद मौका पाकर बेटी के प्रेमी ने उसके पिता की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jul 7, 2025 - 17:28
 0
मां ने बेटी को दिया था पति के कत्ल का जिम्मा, बॉयफ्रेंड से शादी कराने की दी थी लालच;  मेरठ के सुभाष मर्डर केस की कहानी
मां ने बेटी को दिया था पति के कत्ल का जिम्मा, बॉयफ्रेंड से शादी कराने की दी थी लालच;  मेरठ के सुभाष मर्डर केस की कहानी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते 23 जून को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम सुभाष था. उसकी हत्या के मामले में उसके बेटे ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने अब इस हत्या का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. आरोपियों में मृतक व्यक्ति की पत्नी-बेटी और उनके प्रेमी शामिल हैं.

हत्या अवैध संबंधों को छिपाने की खातीर की गई. मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों का मकड़जाल है. सुभाष की पत्नी के अवैध संबंधों की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है. यही नहीं, सुभाष की दोनों बेटियों के भी अवैध संबंध थे. इनमें से बड़ी बेटी ने तो भागकर शादी रचा ली थी. छोटी बेटी भी भागकर शादी करना चाह रही थी.

गिरफ्तार 5 आरोपियों में 19 साल का अजगर उर्फ शिवम, 19 साल का विपिन, 42 साल का गुलजार, मृतक की पत्नी कविता और मृतक की बेटी सोनम शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपी अजगर उर्फ शिवम के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा (.315 बोर), कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

महिला ने बेटी को पति की हत्या के लिए कहा

सुभाष ने उसके प्यार पर पहरे लगा रखे थे. सुभाष अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की राह में भी बाधा बन रहा था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तब सच पता चला. सुभाष की पत्नी ने बताया कि उसने तंग आकर अपनी छोटी बेटी को अपने ही पति की हत्या के लिए कह दिया. आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी से कहा कि अगर वो अपने पिता की हत्या कर देती है, तो उसके बाद वो खुद उसकी शादी उसके प्रेमी से करा देगी. इसके बाद बेटी मान गई.

बेटी के प्रेमी ने गोली मार की थी हत्या

बेटी ने अपने पिता की हत्या के लिए अपने प्रेमी को राजी किया. फिर बेटी के प्रेमी ने मां के प्रेमी के साथ मिलकर सुभाष की हत्या का प्लान बनाया और दोनों अच्छे मौके की खोज में लग गए. पुलिस के अनुसार, 23 जून की रात सुभाष घर से खेत गया. पति के घर से खेत जाने की जानकारी महिला ने अपने प्रेमी और बेटी को दी. फिर बेटी ने ये बात अपने प्रेमी को बताई. फिर मां-बेटी के प्रमियों ने सुभाष को खेत में घेरा. इसी दैरान बेटी के प्रेमी ने सुभाष को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने मृतक के बेटे की तहररी पर इस हत्याकांड के मामले में केस दर्ज किया था. अब मां-बेटी और उनके प्रेमियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:कानपुर: फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, हथेली पर था सैड वाला इमोजी, लिखा था- आई मिस यू गुलशन

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार