महाकुंभ 2025: बाबा विश्वनाथ धाम में बने आठ जोन और तीन सेक्टर, सीमाओं पर बनेगी 17 अस्थायी पुलिस चौकी 

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ 2025 को देखने के लिए पूरी दुनिया आतुर है। अंतरजनपदीय सीमाओं पर 17 स्थानों पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जा रही है। विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है। 13 सेक्टर और 32 सब सेक्टर भी बनाया गया है। महाकुंभ के दौरान होने वाले प्रमुख स्नानों और पर्व के […]

Jan 3, 2025 - 13:53
 0
महाकुंभ 2025: बाबा विश्वनाथ धाम में बने आठ जोन और तीन सेक्टर, सीमाओं पर बनेगी 17 अस्थायी पुलिस चौकी 
Mahakumbha 2025 Kashi Vishwnath

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ 2025 को देखने के लिए पूरी दुनिया आतुर है। अंतरजनपदीय सीमाओं पर 17 स्थानों पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जा रही है। विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है। 13 सेक्टर और 32 सब सेक्टर भी बनाया गया है।

महाकुंभ के दौरान होने वाले प्रमुख स्नानों और पर्व के दिन विशेष चौकसी एनडीआरएफ और जल पुलिस द्वारा भी रखी जाएगी। भीड़ प्रबंधन के लिए पूरे शहर में 56 स्थानों को चिन्हित किया गया है। छोटे बड़े वाहनों के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में 14 पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। हल्के दो पहिया वाहनों के लिए शहरी क्षेत्र में आठ स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आठ टीआई, 24 टीएसआई, 164 मुख्य आरक्षी और 300 से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाई गई है। प्रयागराज से आने वाले वाहनों के लिए छह स्थानों पर स्टैंड बनाया जा रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए 20 जगहों पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|