मम्मी हो या पापा, भाई हो या बहन, कोई भी मांगे OTP तो हो जाएं सावधान, लगेगा तगड़ा झटका

WhatsApp New Scam: अगर आप वॉट्सएप यूज करते हैं और किसी के भी साथ ओटीपी शेयर कर देते हैं तो सावधान हो जाएं. एक ओटीपी शेयर करने से लेने के देने पड़ सकते हैं. आपका तगड़ा नुकसान हो सकता है. पैसों के नुकसान से बचने के लिए जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

Mar 25, 2025 - 15:58
 0  9
मम्मी हो या पापा, भाई हो या बहन, कोई भी मांगे OTP तो हो जाएं सावधान, लगेगा तगड़ा झटका
मम्मी हो या पापा, भाई हो या बहन, कोई भी मांगे OTP तो हो जाएं सावधान, लगेगा तगड़ा झटका

आजकल वॉट्सएप एक फ्री मैसेजिंग ऐप बन चुका है. ये हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. भारत में वॉट्सएप के यूजर्स की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. मई 2024 तक भारत में वॉट्सएप के 53.58 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे. ऐसे में अगर किसी का वॉट्सएप हैक हो जाता है, तो ये उसकी जिंदगी में बड़ा खतरा बन सकता है. लेकिन
आजकल स्कैमर्स ने वॉट्सएप हैक करने के नए तरीके ढूंढ लिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामले ओटीपी शेयर करने वालों के आए हें. जिसमें लोगों ने बिना किसी वेरिफिकेशन के किसी को भी ओटीपी शेयर कर के तगड़ा झटका खाया है.

एक बात जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए वो ये हैं कि मम्मी हो या पापा, भाई हो या बहन, कोई भी फोन पर OTP मांगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल ये साइबर फ्रॉड हो सकता है. ये आपके रिश्तेदारों की पहचान और आवाज का इस्तेमाल कर के पुरा खेल रचाया जाता है.

वॉट्सएप हैक करने का नया तरीका

स्कैमर्स अब वॉट्सएप हैक करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें सबसे पहले वो किसी करीबी दोस्त के नंबर से आपको एक मैसेज भेजते हैं. जिसमें बताया जाता है कि गलती से एक OTP भेजा गया है और उसे आपको फॉरवर्ड करना है. अगर आपने बिना सोचे-समझे उस मैसेज को फॉरवर्ड कर दिया तो आपका वॉट्सएप हैक हो सकता है.

ये है नया मामला

नोएडा की प्रियंका सिंह के साथ ऐसा ही एक हादसा हुआ है. प्रियंका को उनके एक दोस्त का वॉट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था, प्रियंका गलती से मैंने तुम्हें एक मैसेज भेज दिया है. वो जल्दी से मुझे फॉरवर्ड कर दो. प्रियंका ने बिना कुछ सोचे मैसेज को फॉरवर्ड किया. उस मैसेज में 6 डिजिट का एक OTP था. जो वॉट्सएप इंस्टॉल करने के लिए था. प्रियंका ने ये OTP फॉरवर्ड किया और उनका वॉट्सएप हैक हो गया.

प्रियंका सिंह के साथ ये हादसा 9 मार्च को हुआ. प्रियंका के फोन से उनके जानने वालों को पैसे की मांग के मैसेज भेजे गए. प्रियंका के फोन पर उनके दोस्त की तरफ से वॉट्सएप पर 30,000 की मांग वाला मैसेज आया था. प्रिंयका ने इस मैसेज को सच मानकर पैसे ट्रांसफर कर दिए. जब प्रियंका को पता उनके साथ फ्रॉड हो गया है तो उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस से मदद ली और करीब 16 घंटे बाद उनका वॉट्सएप फिर से एक्टिव हो सका.

साइबर क्राइम से बचने के टिप्स

  • अगर आपको किसी पहचान वाले का ओटीपी मांगने वाला मैसेज मिलता है, तो उसे कभी फॉरवर्ड न करें. सबसे पहले उस व्यक्ति को कॉल करके कंफर्म करें.
  • अगर किसी का मैसेज कुछ ऐसा हो कि आपको जल्दी से कुछ करना है, तो उसमें सतर्क रहें. इस तरह के मैसेजेस धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकते हैं.
  • वॉट्सएप पर टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करें, जिससे आपकी सेफ्टी मजबूत हो. ये हैकर्स के लिए वॉट्सएप तक पहुंचना मुश्किल बना देगा.
  • अगर आपका वॉट्सएप हैक हो गया है, तो जीमेल या अन्य ईमेल अकाउंट से लिंक करने से पहले अच्छे से चेक करें.
  • अगर आपका वॉट्सएप हैक हो जाए, तो तुरंत साइबर पुलिस से कॉन्टैक्ट करें. उन्होंने प्रियंका की मदद की और लगभग 16 घंटे में उनका वॉट्सएप अकाउंट रिकवर किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,