बांग्लादेश: ISKCON भिक्षु चिन्मय कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं पर हमला, कई घायल

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में लगातार हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन, हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने वाले हिन्दू समूह सम्मिलिता सनातनी जोत के प्रमुख नेता और इस्कॉन के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण प्रभु को अकारण ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरोध में हजारों की संख्या में हिन्दू […]

Nov 26, 2024 - 06:08
 0
बांग्लादेश: ISKCON भिक्षु चिन्मय कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं पर हमला, कई घायल
Bangladeshi hindus protesting agianst the arrest of chinmoy Krishna prabhu

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में लगातार हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन, हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने वाले हिन्दू समूह सम्मिलिता सनातनी जोत के प्रमुख नेता और इस्कॉन के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण प्रभु को अकारण ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरोध में हजारों की संख्या में हिन्दू सड़कों पर उतर गए। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए चिन्मय कृष्ण प्रभु की रिहाई की मांग कर रहे हिन्दुओं पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर ये कार्रवाई की गई है। चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर बांग्लादेश जासूसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह सोमवार को ढाका से चटगांव जाने के लिए हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। चिन्मय प्रभु ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों के विरोध में कई रैलियां की हैं। इन रैलियों में उन्होंने लगातार अंतरिम सरकार के खिलाफ हमला बोला है। चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता भी हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले हिन्दुओं पर हमले के विरोध में चिन्मय कृष्ण प्रभु की अगुवाई में हिन्दुओं ने चटगांव में विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद दो दिन तक को कुछ नहीं हुआ। इसके बाद 30 अक्टूबर को बांग्लादेश में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाकर चिन्मय प्रभु समेत 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बांग्लादेश में अब तक 90 से अधिक हिन्दुओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों हिंदू 

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना की सत्ता पलटते ही मुस्लिम कट्टरपंथी बीएनपी ने सत्ता कब्जा कर लिया। इसके साथ ही उदय होता है मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन जमात ए इस्लामी का। जो लगातार हिन्दुओं पर हमले कर रही है। वह खुलेआम इस्कॉन भक्तों को हत्या की धमकियां देते हैं। इस्कॉन को आतंकी घोषित किया जाता है। लेकिन मुहम्मद यूनुस के कान में जुएं तक नहीं रेंगती हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं कि हिन्दुओं पर ये अत्याचार यूनुस के इशारे पर ही हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|