पिता हैं दर्जी, जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, 10 घंटे करता था प्रैक्टिस, अब IPL डेब्यू में 8 गेंदों पर उड़ा दिए 3 विकेट

विशाखापट्टनम में 25 साल के जीशान अंसारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 8 गेंदों में दिल्ली के 3 विकेट उड़ाकर सनसनी फैला दी.

Mar 30, 2025 - 20:46
 0  9
पिता हैं दर्जी, जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, 10 घंटे करता था प्रैक्टिस, अब IPL डेब्यू में 8 गेंदों पर उड़ा दिए 3 विकेट
पिता हैं दर्जी, जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, 10 घंटे करता था प्रैक्टिस, अब IPL डेब्यू में 8 गेंदों पर उड़ा दिए 3 विकेट

IPL 2025 में लगातार एक के बाद एक नए सितारे उभरकर सामने आ रहे हैं. विग्नेश पुथुर के बाद अब एक और खिलाड़ी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर थी. इस दौरान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया और एक अनजान खिलाड़ी जीशान अंसारी को मौका दिया. इसके बाद 25 साल के जीशान ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच कहर बरपा दिया. उन्होंने 8 गेंदों में दिल्ली के 3 विकेट उड़ाकर सनसनी फैला दी.

दिग्गज खिलाड़ियों का किया शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान को 40 लाख में खरीदा था और विशाखापट्टनम में दिल्ली के खिलाफ आईपीएल डेब्यू का मौका दिया. जीशान ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. विकेट के लिए तरस रही सनराइजर्स हैदराबाद को उन्होंने मैच में पहली सफलता दिलाई. जीशान ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी का शिकार किया. उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही डु प्लेसी को मुल्डर के हाथों कैच आउट कराया.

अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क जीशान के निशाने पर आए. जब वो अपना अगला ओवर लेकर आए तो इसकी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आक्रामक बैटिंग कर रहे केएल राहुल को आउट कर दिया. इस तरह उन्होंने 8 गेंद में 3 शिकार किए और थोड़ी देर के लिए दिल्ली को डरा दिया. हालांकि, उनके झटके से दिल्ली की टीम उबर गई और हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

पंत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा

जीशान का जन्म लखनऊ में हुआ है. वो फिलहाल 25 साल के हैं और इससे पहले उत्तर प्रदेश और भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं. वो टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के बैच के हैं. दोनों 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. जीशान ने सीनियर लेवल पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से 1 मैच खेला है. इसके अलावा वो उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 17 विकेट चटकाए हैं.

यूपी टी20 लीग के दौरान उन्होंने मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे. इसके बाद ही वो सुर्खियों में आए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला जैसे दिग्गज लेग स्पिनर जीशान अंसारी के प्रेरणा का श्रोत हैं. जीशान ने दावा किया है कि उन्होंने इन सभी दिग्गजों की गेंदबाजी को गहराई से अध्ययन किया है और उनसे सीखा है.

ऐसा रहा है सफर

हालांकि, जीशान के लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. उनका बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा है. उनके पिता एक दर्जी हैं और लखनऊ में कपड़े सिलने का काम करते हैं. उनकी कमाई में परिवार चलाना भी मुश्किल होता था और वो जीशान की एकेडमी के लिए 300 रुपये फीस तक नहीं दे पाते थे. इतना ही नहीं उनके पास खेलने के लिए जरूरी सामान जूते और किट खरीदने के भी पैसे नहीं होते थे. लेकिन जीशान के चाचा, उनके पिता के दोस्त और कोच ने उनके टैलेंट को देखते हुए उनकी मदद की और सामान खरीदकर दिए.

तब जाकर वो खेल में आगे बढ़ सके. जीशान के पिता का कहना है जब वो जीशान को क्रिकेट खेलने के लिए एकेडेमी में भेजते थे, तब रिश्तेदारों से ताने सुनने को मिलते थे. वो कहते थे कि औकात से बड़ा सपना देख रहे हो. हालांकि, जीशान के पिता ने उनकी मेहनत देखकर उन्हें उनका भविष्य खुद बनाने को छोड़ दिया और आज वो परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं. जीशान के मुताबिक वो दस-दस घंटे ग्राउंड पर सुबह-शाम प्रैक्टिस किया करते थे और जब भी बड़ा मैच होता थो तो 40 से 50 ओवर फेंकते थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।