पंजाब : रात के अंधेरे में कर रहे थे गो हत्या, गो रक्षकों को देख चलाई गोली, हुए फरार

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में गोहत्या करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरहिन्द की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंधी एसपीडी राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरदेव सिंह के बेटे निक्सन कुमार निवासी पक्का बाग रोपड़ ने शिकायत दी थी कि वह गौवंश रक्षा दल पंजाब के अध्यक्ष […]

Nov 27, 2024 - 14:07
 0
पंजाब : रात के अंधेरे में कर रहे थे गो हत्या, गो रक्षकों को देख चलाई गोली, हुए फरार

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में गोहत्या करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरहिन्द की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंधी एसपीडी राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरदेव सिंह के बेटे निक्सन कुमार निवासी पक्का बाग रोपड़ ने शिकायत दी थी कि वह गौवंश रक्षा दल पंजाब के अध्यक्ष हैं।

उनका संगठन आकस्मिक गौहत्या और गौहत्या को रोकने के लिए काम करता है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरहिंद नहर के गांव आदमपुर नहर पुल से लेकर गांव नवीपुर की ओर जाने वाली कच्ची पटरी पर गायों का वध किया जा रहा है और गाय का मांस अलग-अलग इलाकों में बेचा जा रहा है।

जब वह गत रात करीब एक बजे अपनी गाडिय़ों में सवार होकर नहर पुल आदमपुर से नबीपुर साइड के कच्चे रास्ते पर जा रहे थे। तभी सामने से नबीपुर की ओर से एक कार आई। जब वे उसे रोकने लगे तो उक्त कार के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उक्त कार में सवार लोगों ने फायरिंग भी कर दी और कार को सरहंद की ओर भगा ले गये। उनकी गाड़ी से टकराने के कारण उसकी नंबर प्लेट गिर गई। जिसका नंबर डीएल-9सीए डबलयु-3278 था। तभी उन्होंने नहर की पटरी पर थोड़ा आगे जाकर देखा तो कुछ गायें कटी हुई थीं।

थाना सरहंद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 196, 325 तथा 109 पंजाब गौ अधिनियम की धारा 8 और पंजाब पशु अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होने बताया कि 7-8 गौवंशों को बरामद कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|