नोएडा और बेंगलुरु में देश के पहले 3nm चिप डिजाइन सेंटर का हुआ शुभारंभ

भारत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए आज मंगलवार को नोएडा और बेंगलुरु में देश के पहले 3 नैनोमीटर (3nm) चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन किया। इन अत्याधुनिक सेंटरों की स्थापना रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन […]

May 14, 2025 - 07:08
 0
नोएडा और बेंगलुरु में देश के पहले 3nm चिप डिजाइन सेंटर का हुआ शुभारंभ

भारत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए आज मंगलवार को नोएडा और बेंगलुरु में देश के पहले 3 नैनोमीटर (3nm) चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन किया। इन अत्याधुनिक सेंटरों की स्थापना रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन डिजाइन सुविधाओं का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि यह भारत का पहला सेंटर है जो 3nm जैसे अत्याधुनिक चिप डिजाइन पर काम करेगा, जो भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करता है। उन्होंने कहा, “हम पहले 7nm और 5nm डिजाइन कर चुके हैं, लेकिन 3nm डिजाइन करना वास्तव में अगली पीढ़ी की तकनीक है।”

इस दौरान उन्होंने भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति की भी जानकारी दी, जिसमें डिजाइन, फैब्रिकेशन, ATMP (Assembly, Testing, Marking and Packaging), आवश्यक उपकरण, रसायन और गैस आपूर्ति चेन जैसे सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि एप्लाइड मैटेरियल और लैम रिसर्च जैसी वैश्विक कंपनियां पहले से ही भारत में निवेश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में इस बड़े डिज़ाइन सेंटर का शुभारंभ देशभर में टैलेंट को जोड़कर एक मजबूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है।

सरकार छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए नया सेमीकंडक्टर लर्निंग किट भी लॉन्च कर रही है। अब तक India Semiconductor Mission (ISM) के तहत 270 से अधिक संस्थानों को उन्नत EDA (Electronic Design Automation) सॉफ्टवेयर टूल्स मिल चुके हैं, और अब इन्हें हार्डवेयर किट भी प्रदान की जाएगी। मंत्री ने कहा, “हम सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना रहे, बल्कि दीर्घकालिक प्रतिभा विकास में निवेश कर रहे हैं।” उन्होंने CDAC और ISM टीम के काम की भी सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि “Aatmanirbhar Bharat” अभियान के तहत सेमीकंडक्टर को रणनीतिक प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में भारत का सेमीकंडक्टर सेक्टर शून्य से निकलकर वैश्विक मंच पर उभरते हब के रूप में खड़ा हो गया है। मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर, चिकित्सा उपकरण, रक्षा, और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में सेमीकंडक्टर की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में यह पहल समयानुकूल है।

इस अवसर पर Renesas Electronics के CEO और MD हिदेतोशी शिबाता ने भारत को अपनी कंपनी के लिए “रणनीतिक स्तंभ” बताया। उन्होंने कहा कि Renesas भारत में आर्किटेक्चर से लेकर टेस्टिंग तक की सभी सेमीकंडक्टर क्षमताओं को विस्तार दे रही है। कंपनी 250 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और कई स्टार्टअप्स को ISM और PLI (Production Linked Incentive) जैसी सरकारी योजनाओं के तहत सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिभा और भारत-जापान रणनीतिक सहयोग, वैश्विक सेमीकंडक्टर जीवनचक्र को फिर से परिभाषित करेंगे।

गौरतलब है कि Renesas Electronics एक अग्रणी एम्बेडेड सेमीकंडक्टर सॉल्यूशन प्रदाता है। यह कंपनी ऑटोमोबाइल, औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और IoT क्षेत्रों के लिए उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग, एंबेडेड प्रोसेसिंग, एनालॉग और कनेक्टिविटी और पावर सहित व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ सेवाएं देती है। Renesas भारत में नोएडा, बेंगलुरु और हैदराबाद में डिजाइन सेंटर खोल रही है।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -