दिल्ली की इन जगहों पर देखने को मिलेगा झील का नजारा, मानसून में घूमने के लिए हैं बेस्ट

दिल्ली में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक इमारतें और पार्क मिल जाएंगे. लेकिन मानसून में घूमने के लिए हम आपको कुछ ऐसी जगहें बता रहे हैं, जहां आपको झील और झरनें का नजारा देखने को मिलेगा. मानसून में यहां जाना तो एक बार बनता है.

Aug 9, 2025 - 15:16
 0
दिल्ली की इन जगहों पर देखने को मिलेगा झील का नजारा, मानसून में घूमने के लिए हैं बेस्ट
दिल्ली की इन जगहों पर देखने को मिलेगा झील का नजारा, मानसून में घूमने के लिए हैं बेस्ट

गर्मी, सर्दी के साथ ही दिल्ली की बारिश भी काफी मशहूर है. बारिश के मौसम में दिल्ली का नजारा देखने लायक होता है. हरियाली से भरी दिल्ली हर किसी का मन मोह लेती है. देश की राजधानी में आपको हरियाली, झील और यहां की झरनें का नजारा तक देखने को मिल जाएगा. जी हां, बारिश के मौसम में दिल्ली की कुछ ऐसी जगहें हैं जो देखने लायक होती हैं. सिर्फ ऐतिहासिक इमारते ही नहीं दिल्ली में आपको झील और झरनों का भी नजारा देखने को मिलता है.

चाहे आप दोस्त के साथ हो , पार्टनर के साथ या फिर अपनी फैमिली के साथ. दिल्ली के कुछ स्पॉट्स ऐसे हैं जहां आप किसी के साथ भी जाकर एंजॉय कर सकते हैं और नजारों का आनंद ले सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं दिल्ली की उन जगहों के बारे में जहां आपको देखने को मिलेगा खूबसूरत झील का नजारा .

ये भी पढ़ें : शाम को और भी खूबसूरत लगती हैं दिल्ली ये जगहें, फैमिली संग घूमने का बनाएं प्लान

हौज खास विलेज की झील

हौज खास अपने क्लब और किले के साथ ही वहां मौजूद एक खूबसूरत झील के लिए भी जाना जाता है. किले के सामने से दिखती ये झील किसी का भी दिल जीत सकती है. बारिश के मौसम में तो ये और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है. यहां आप पिकनिक मना सकते हैं या फिर अपने किसी खास के साथ बैठकर झील के किनारे बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास विलेज ही है. यहां से ऑटो लेकर आप झील तक पहुंच सकते हैं.

संजय लेक का देख आएं नजारा

नेचर लवर्स के लिए संजय लेक भी एक शानदार ऑप्शन है. यहां आपको झील के साथ ही हरियाली और बहुत सारा सुकून भी मिलेगा. बारिश के मौसम में तो यहां आना और भी बढ़िया है. पिकनिक मनाने से लेकर फोटोग्राफी करने तक के लिए ये जगह बेस्ट है. संजय लेक पहुंचने के लिए त्रिलोकपुरी-संजय लेक मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा.

View this post on Instagram

A post shared by UNSEEN DELHI (@unseen.delhi)

रॉक कैफे संजय वन में लें मनाली वाली फील

रॉक कैफे संजय वन कैफे दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के पास स्थित है. ये एक खूबसूरत पार्क है, जहां आपको मनाली वाली फील दी जाती है. यहां एक छोटा सा झरना है, जिसके आगे बैठकर आप मैगी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है.


बांसेरा पार्क भी है बढ़िया

बांसेरा पार्क सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ये एक बहुत बड़ा और सुंदर पार्क है, जो यमुना नदी किनारे बनाया गया है. यहां आपको बांस के जंगल जैसी थीम देखने को मिलेगी. यहां एक झील भी है, जहां बैठकर आपको काफी सुकून मिलेगा. बांसेरा पार्क का नजदीकी मैट्रो स्टेशन आईटीओ और यमुना बैंक हैं.

ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में लें मनाली जैसी फील, बहते झरने के आगे बैठकर उठाएं मैगी का लुत्फ

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार