दिल्ली-NCR में सुबह हल्की बूंदाबादी, शाम में बारिश... पहाड़ों में बर्फबारी, होली के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

देश के विभिन्न राज्यों में होली के त्योहार के दौरान मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली और एनसीआर में बूंदाबांदी हुई, वहीं राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है।

Mar 14, 2025 - 04:28
 0
दिल्ली-NCR में सुबह हल्की बूंदाबादी, शाम में बारिश... पहाड़ों में बर्फबारी, होली के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
14 मार्च 2025 : देश के अलग-अलग राज्यों में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। होली से पहले ही मौसम बिल्कुल बदल गया है। होली से एक दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के बाद मौसम बदल गया है। हालांकि, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में पारा लगातार बढ़ने लगा है। गुजरात के लिए अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च से गर्मी में कमी आएगी। लेकिन तीन से चार दिन बाद यह दोबारा बढ़ेगी।

होली को कैसा रहेगा मौसम

गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 33 से 83 प्रतिशत रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय बूंदाबांदी होगी। शाम व रात के समय हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है। 15 व 16 मार्च को बादल छाए रहेंगे। स्काईमेट के अनुसार, 15 मार्च से गर्मी का प्रकोप कम होगा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकता है। खबर लिखे जाने तक रिज में बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं द्वारका, नजफगढ़, आया नगर में भी कुछ बूंदे पड़ी। शुक्रवार रात से बारिश बढ़ेगी हालांकि सुबह के समय भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

जानें आज कितना रहेगा तापमान

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली1733
नोएडा1828
पटना2135
लखनऊ2033
जयपुर1933
भोपाल2237
मुंबई2135
दरभंगा2138
जम्मू1528
प्रयागराज1936
कोलकाता2236
अहमदाबाद2138
बेंगलुरु2033
कानपुर1835
वाराणसी2036

फरीदाबाद में बारिश

फरीदाबाद में गुरुवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ रहा। दिन में कई बार आसमान में बादल छाए दिखाई दिए। कृषि यूनिवर्सिटी हिसार की तरफ से भी अगले तीन दिन तक बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 18.7 व अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वेबसाइट के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव संभव है। वहीं, कृषि यूनिवर्सिटी हिसार की तरफ से भी आने वाले दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार 14 से 16 मार्च तक बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान : बारिश की संभावना, लू से राहत

राजस्थान में कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इसके अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है।आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग तथा जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसी तरह 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है।आगामी 48 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिर सकता है। इसके अलावा, 14 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के कारण ‘लू’ से राहत मिलने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश : बारिश, हिमपात का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में रविवार तक व्यापक पैमाने पर बारिश और हिमपात होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।रविवार को मंडी में भारी बारिश और शनिवार को लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्यटन स्थलों मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलांग वैली, सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम हिमपात और राज्य की राजधानी शिमला में बारिश का अनुमान जताया है।

जम्मू-कश्मीर : ऊंचाई वाले इलाकों में होगी बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला स्थित गुलमर्ग, बांदीपोरा के गुरेज और कुछ अन्य स्थानों पर रातभर हिमपात हुआ जो सुबह तक जारी रहा।उन्होंने बताया कि श्रीनगर सहित अधिकांश मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। गुरेज में भारी हिमपात और हिमस्खलन के खतरे के कारण अधिकारियों ने 15 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का अनुमान जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,