तीन सालों में कितनी बार विदेश दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी, कितना आया खर्च? जानें पूरी डिटेल

केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून 2023 की अमेरिकी यात्रा पर 22 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए. जबकि 2022 से 2024 के बीच उनकी 38 विदेश यात्राओं पर कुल 258 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें होटल, सुरक्षा और अन्य खर्च शामिल हैं.

Mar 21, 2025 - 07:09
 0
तीन सालों में कितनी बार विदेश दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी, कितना आया खर्च? जानें पूरी डिटेल
तीन सालों में कितनी बार विदेश दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी, कितना आया खर्च? जानें पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर विदेश दौरों पर जाते रहते हैं. हाल ही में वे मॉरीशस और अमेरिका दौरे पर गए थे. उनके इन्हीं दौरों को लेकर हुए खर्च की जानकारी संसद में मांगी गई थी. संसद में सवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से पूछा गया था, जिसमें पीएम के पिछले तीन सालों में विदेश यात्राओं के लिए भारतीय दूतावास की तरफ से खर्च की राशि की जानकारी मांगी गई थी. विदेश राज्य मंत्री पवित्रा मार्गेरिटा ने गुरुवार को राज्यसभा को एक लिखित जवाब में पूरी जानकारी दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम के दौरे पर होटल व्यवस्था, सामुदायिक स्वागत, परिवहन व्यवस्था और अन्य विविध व्यय जैसे प्रमुख मदों के अंतर्गत किए गए यात्रा-वार खर्चे की जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री की ओर से 2022, 2023 और 2024 में किए गए विदेश यात्राओं पर देश-वार खर्च की जानकारी दी.

अमेरिका दौरे पर 22 करोड़ खर्च

सरकार ने कहा है कि मई 2022 से दिसंबर 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 38 विदेश यात्राओं पर लगभग ₹258 करोड़ खर्च हुए हैं, जिसमें जून 2023 की उनकी अमेरिका यात्रा पर ₹22 करोड़ से अधिक खर्च हुए थे. डेटा के अनुसार, जून 2023 में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा पर ₹22,89,68,509 खर्च हुए, जबकि सितंबर 2024 में उसी देश की यात्रा पर ₹15,33,76,348 खर्च हुए थे.

38 यात्राएं 258 करोड़ खर्च

पीएम मोदी ने 2022 की जर्मनी यात्रा से लेकर दिसंबर 2024 में कुवैत यात्रा तक 38 यात्राएं की थी. इन सभी यात्राओं पर करीब 258 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, इनमें होटल में ठहरने, सामुदायिक स्वागत, परिवहन और अन्य संबंधित खर्च शामिल है. इसके साथ ही सुरक्षा और मीडिया प्रतिनिधिमंडलों पर खर्च भी शामिल है.

मई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर गए थे, इस दौरान पर करीब ₹17,19,33,356 खर्च हुए, जबकि मई 2022 में नेपाल यात्रा पर ₹80,01,483 खर्च हुए थे.

कब किस देश के दौरे पर गए पीएम?

2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क, फ्रांस, यूएई, उज्बेकिस्तान और इंडोनेशिया का भी दौरा किया. 2023 में उनकी विदेश यात्राओं में ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस शामिल थे.

2024 में, उन्होंने पोलैंड दौरे पर ₹10,10,18,686 खर्च हुए थे, तो वहीं यूक्रेन में ₹2,52,01,169, रूस में ₹5,34,71,726, इटली में ₹14,36,55,289, ब्राज़ील यात्रा पर ₹5,51,86,592 और गुयाना दौरे पर ₹5,45,91,495 रुपये खर्च किए गए.

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,