ताबिश ने विशाल राणा बनकर हिंदू लड़की से की शादी, धर्म परिवर्तन न करने पर दी जान से मारने की धमकी

राम नगर ( कॉर्बेट सिटी) हिंदुत्व निष्ट संगठनों के कार्यकर्ताओं एक सूचना मिली कि रामनगर के करीब ढिकुली क्षेत्र के एक होम स्टे में एक मुस्लिम युवक ताबीश असगर पुत्र अख्तर हुसैन निवासी गुलातालाब, अमरोहा (उ प्र) किसी हिंदू लड़की (जिससे वह विशाल राणा नाम बताकर शादी कर चुका है) को लेकर आया है। किंतु […]

Nov 20, 2024 - 12:24
 0
ताबिश ने विशाल राणा बनकर हिंदू लड़की से की शादी, धर्म परिवर्तन न करने पर दी जान से मारने की धमकी

राम नगर ( कॉर्बेट सिटी) हिंदुत्व निष्ट संगठनों के कार्यकर्ताओं एक सूचना मिली कि रामनगर के करीब ढिकुली क्षेत्र के एक होम स्टे में एक मुस्लिम युवक ताबीश असगर पुत्र अख्तर हुसैन निवासी गुलातालाब, अमरोहा (उ प्र) किसी हिंदू लड़की (जिससे वह विशाल राणा नाम बताकर शादी कर चुका है) को लेकर आया है। किंतु शादी के कुछ समय बाद लड़की को उसके मुस्लिम होने का पता चलने पर उससे मारपीट व जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उसे हत्या की धमकी दी।
किसी अनहोनी की आशंका होने पर उक्त महिला द्वारा हिंदुत्व निष्ट लोगों से मदद की गुहार लगाई।

जिसके बाद हिंदू कार्यकर्ताओं ने उक्त महिला व ताबिश को पुलिस के हवाले कर दिया। रामनगर पुलिस कोतवाल अरुण सैनी द्वारा लड़की के परिजनों को सूचित किया गया। कहा गया है कि उनके आने के बाद वह जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। जिस वाहन में दोनों आए उस पर हिंदू वादी स्टीकर और एडवोकेट लिखा हुआ था और नंबर भी दिल्ली राज्य का दर्ज है। ये मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दोनों फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -