ट्रंप ने एलन मस्क को दी बड़ी जिम्मेदारी, रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी नौकरशाही को करेंगे खत्म, भ्रष्टाचार पर प्रहार

वाशिंगटन।अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को लेकर बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने टेस्ला, स्पेसएक्स और ‘एक्स’ के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को गवर्नमेंट एफिसिएंसी विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों डीओजीई का नेतृत्व करेंगे। यह विभाग अमेरिका में सरकारी तंत्र में […]

Nov 13, 2024 - 14:34
 0  2
ट्रंप ने एलन मस्क को दी बड़ी जिम्मेदारी, रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी नौकरशाही को करेंगे खत्म, भ्रष्टाचार पर प्रहार
चित्र - डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

वाशिंगटन।अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को लेकर बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने टेस्ला, स्पेसएक्स और ‘एक्स’ के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को गवर्नमेंट एफिसिएंसी विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों डीओजीई का नेतृत्व करेंगे। यह विभाग अमेरिका में सरकारी तंत्र में व्याप्त नौकरशाही को खत्म करेगा।

ट्रम्प ने मंगलवार को आधिकारिक बयान में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डीओजीई का नेतृत्व करेंगे। ये दोनों अमेरिकी प्रशासन से सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक विनियमन को कम करने, बेकार खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने का कार्य करेंगे। यह “सेव अमेरिका ” आंदोलन के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे सिस्टम में और सरकारी बर्बादी में शामिल बहुत सारे लोगों में खलबली मचेगी। DOGE बड़े पैमाने पर सुधार करेगा। व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ सामंजस्य बैठाएगा।

ट्रंप ने कहा कि मैं एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से संघीय नौकरशाही में बदलाव की उम्मीद करता हूं, ताकि दक्षता पर ध्यान दिया जा सके और साथ ही सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके। हम अपने वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में मौजूद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार धोखाधड़ी को खत्म कर देंगे। मुझे विश्वास है कि वे सफल होंगे।

जॉन रैटक्लिफ को सीआईए की जिम्मेदारी

ट्रम्प ने कुछ और बड़ी घोषणाएं की हैं। पूर्व राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) का निदेशक बनाया है। विलियम जोसेफ मैकगिनले को व्हाइट हाउस काउंसल, ली जेल्डिन को संयुक्त राज्य पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी (EPA) का प्रशासक और पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव बनाने की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|