चार साल में तालिबान ने महिलाओं को अंधेरे में धकेला, अमेरिका ने भी छोड़ा साथ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अमेरिका की ओर से अफगानिस्तान के पुनर्निमार्ण के लिए बनाई गई निगरानी संस्था स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फॉर अफगानिस्तान रिकंस्ट्रक्शन (SIGAR) ने अपनी 68वीं और अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है. ये रिपोर्ट अमेरिका की अफगान नीति, मानवीय मदद, महिलाओं की स्थिति और तालिबान शासन के चार वर्षों की समीक्षा करती है.

Aug 2, 2025 - 16:33
 0
चार साल में तालिबान ने महिलाओं को अंधेरे में धकेला, अमेरिका ने भी छोड़ा साथ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
चार साल में तालिबान ने महिलाओं को अंधेरे में धकेला, अमेरिका ने भी छोड़ा साथ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से हालात कितने बदले हैं? लोगों की जिंदगी कैसी हो गई है? महिलाओं की स्थिति क्या है? और अमेरिका की मदद कितनी रह गई है? इन सब सवालों के जवाब दिए गए हैं अमेरिका की निगरानी संस्था स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल फॉर अफगानिस्तान रिकंस्ट्रक्शन (SIGAR) की 68वीं और आखिरी रिपोर्ट में.

ये रिपोर्ट अफगानिस्तान में पिछले चार सालों की जमीनी सच्चाई को सामने लाती है. जिसमें महिलाओं के अधिकार छिनने से लेकर, अमेरिकी मदद में बड़ी कटौती तक कई गंभीर चिंताएं शामिल हैं.

महिलाओं को सबसे ज्यादा नुकसान

SIGAR का कहना है कि तालिबान ने सत्ता में आने के बाद अफगान महिलाओं और लड़कियों के मौलिक अधिकार लगभग खत्म कर दिए हैं. लड़कियों की स्कूली पढ़ाई पर रोक,महिलाओं को नौकरी से हटाना, सार्वजनिक जगहों पर उनकी मौजूदगी कम करना. इन सब ने महिलाओं की आज़ादी और आत्मनिर्भरता पर गहरी चोट की है.

अमेरिका की मदद भी हुई कम

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका ने 2025 के लिए अफगानिस्तान को सिर्फ 342 मिलियन डॉलर की मदद दी है.जबकि 2023 में ये राशि 968 मिलियन डॉलर थी. यानि दो साल में करीब 66% मदद में कटौती कर दी गई है. इसका असर सीधा अफगान लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ा है. खासकर उन लोगों पर जो पहले से ही गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं.
अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबान सरकार ने SIGAR की रिपोर्ट को आंशिक रूप से खारिज कर दिया है.

15 साल की निगरानी का क्या मिला नतीजा?

SIGAR की शुरुआत 2008 में अमेरिकी कांग्रेस के आदेश पर हुई थी. तब से इस संस्था का काम था अफगानिस्तान में दिए गए अमेरिकी पैसों की निगरानी करना और यह देखना कि वह सही जगह खर्च हो रहा है या नहीं. इन सालों में SIGAR ने कई बार अफगानिस्तान में फैले भ्रष्टाचार, बदइंतजामी और सुरक्षा समस्याओं की ओर इशारा किया. लेकिन जानकार मानते हैं कि इन रिपोर्टों का जमीनी असर कम ही रहा. SIGAR की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका अब तक अफगानिस्तान को कुल 3.83 अरब डॉलर की मदद दे चुका है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार