गुरूबानी से गूंज उठा सभागार

गत दिनों कोलकाता स्थित भारतीय संस्कृति संसद के सभागार में ‘कोलकाता नारी सिख मंच’ के सहयोग से गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में गुरबानी, भजन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. तारा दूगड़ ने गुरु नानक जी के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करते हुए आगंतुक अतिथियों के […]

Dec 11, 2024 - 15:04
 0
गुरूबानी से गूंज उठा सभागार

गत दिनों कोलकाता स्थित भारतीय संस्कृति संसद के सभागार में ‘कोलकाता नारी सिख मंच’ के सहयोग से गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में गुरबानी, भजन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया।

संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. तारा दूगड़ ने गुरु नानक जी के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करते हुए आगंतुक अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ किया। फिर नरुला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या कमलप्रीत कौल ने अत्यंत श्रद्धा भाव से भजन गाया। उनके बाद नारी मंच के संस्थापक सरदार नरिंदर सिंह ने गुरबानी का गायन किया।

मंच पर उनका साथ दे रहे थे जपईश्वर कौर, अमेतेश्वर कौर, रूपईश्वर सिंह, हरेईश्वर सिंह, हरजीत कौर एवं तबला वादन किया प्रबीर ने। गुरु नाम के प्रभाव एवं कीर्तन से पूरा सभागार गूंज उठा। धन्यवाद ज्ञापन किया राजगोपाल सुरेका ने।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|