खालिस्तानी आतंकी हैप्पी व साथियों ने ली अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट की जिम्मेदारी

पंजाब में खालिस्तानी कट्टरपंथ लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान देने की बजाय राजनीति करने में जुटे हुए हैं। बीते शुक्रवार को अमृतसर में बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पछिया व उसके साथियों ने ली है। कहानी यूं है कि गत रविवार […]

Nov 30, 2024 - 13:52
 0
खालिस्तानी आतंकी हैप्पी व साथियों ने ली अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट की जिम्मेदारी
Amritsar bomb blast

पंजाब में खालिस्तानी कट्टरपंथ लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान देने की बजाय राजनीति करने में जुटे हुए हैं। बीते शुक्रवार को अमृतसर में बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पछिया व उसके साथियों ने ली है।

कहानी यूं है कि गत रविवार को अजनाला थाने में आइईडी धमाके की साजिश विफल होने के बाद शुक्रवार तडक़े तीन बजे छह महीने से बंद गुरबख्श नगर पुलिस चौकी में हैंड ग्रेनेड फेंका गया। देर शाम गैंगस्टर से आतंकी बने हैप्पी पछिया ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर हैंड ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली। हैप्पी ने दो साथियों गोपी होशियारपुरिया व जीवन उर्फ फौजी के साथ ग्रेनेड धमाके की जिम्मेदारी ली।

हैप्पी ने धमकी दी कि मां और बहन को गिरफ्तार करने का यह बदला है। उसने चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में पुलिस ने स्वजनों पर सख्ती की तो बड़ी घटना के लिए तैयार रहे। उन्होंने पुलिस, सरकार और मंत्रियों के परिवारों पर हमला करने की चेतावनी भी दी। बता दें गत रविवार को अजनाला थाने के बाहर बाइक सवार दो युवक आइईडी फेंक कर फरार हो गए थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी हैप्पी ने ही ली थी। पुलिस ने हैप्पी की मां व बहन को गिरफ्तार कर लिया। गत बुधवार को भी हैपी ने अमृतसर देहात पुलिस के एक अधिकारी को धमकी दी थी कि मां और बहन पर जबरन केस दर्ज करने का परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

इसी के चलते शुक्रवार तड़के रिहायशी क्षेत्र गुरबख्श नगर में छह माह से बंद पड़ी पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|