खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत पन्नू की हिमाकत, कनाडा में ब्रैम्पटन मंदिर के बाहर भारतीय राजनयिकों के खिलाफ करेगा प्रदर्शन
खालिस्तानी आतंकी संगठन के मुखिया गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर से भारत को धमकी दी है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारतीय राजनयिकों का विरोध करता रहेगा। इसी क्रम में पन्नू ने कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिन्दू सभा मंदिर के बाहर विरोध […]

खालिस्तानी आतंकी संगठन के मुखिया गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर से भारत को धमकी दी है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारतीय राजनयिकों का विरोध करता रहेगा। इसी क्रम में पन्नू ने कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिन्दू सभा मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आतंकी ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी कि अगर इसी तरह से भारतीय समुदाय अपनी कोशिशें करता रहेगा तो वो अयोध्या की नीव को हिला देगा।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के बाद भारत में कानाडाई दूतावास के बाहर हिन्दू सिख ग्लोबल फोरम ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू वीडियो के जरिए भारत को दहलाने की बात कर रहा है। उसने एक वीडियो जारी किया। इसमें उसने अपनी हिन्दू घृणा और झूठ को फैलाते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन से शिवसेना, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कनाडा में गुरुद्वारों पर हमले कर रहे हैं।
वो सनातन आस्था के प्रतीक अयोध्या को दहलाने की धमकी देता है। साथ ही पन्नू कहता है कि वो कनाडा में सिख फॉर जस्टिस भारतीय डिप्लोमेट्स का विरोध करता रहेगा। पन्नू ने भारत सरकार पर कनाडाई सिखों की जासूसी करने का मनगढ़ंत आरोप भी मढ़ा।
भारतीय राष्ट्रवाद के खिलाफ उगला जहर
खालिस्तानी आतंकी यहीं नहीं रुका, भारतीय हिन्दुओं को ‘घर में घुसकर मारने’ की धमकी दी और चेताया कि भारतीय राष्ट्रवादी विचारधारा वाले सभी लोगों को कनाडा छोड़ना होगा। पन्नू ने वीडियो में कहा कि कनाडा में जो भी भारतीय समुदाय का व्यक्ति ‘तिरंगे’ के साथ दिखेगा उसे कनाडा का दुश्मन माना जाएगा। पन्नू कहता है कि ये भारत सरकार और खालिस्तान समर्थकों के बीच की लड़ाई है, कोई भी इसके बीच में न आए।
गौरतलब है कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खुलकर खालिस्तानी आतंकियों के समर्थन में आ चुके हैं। इसको इस बात से समझा जा सकता है कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से वह लगातार भारत विरोधी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
What's Your Reaction?



