कैंची धाम में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम, भक्तों को मिलेगी ये सुविधा

कैंची धाम आने वाले भक्तों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी.इसके लिए नैनीताल की डीएम की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है. कैंची धाम मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल में है.

Jul 11, 2025 - 19:41
 0  11
कैंची धाम में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम, भक्तों को मिलेगी ये सुविधा
कैंची धाम में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम, भक्तों को मिलेगी ये सुविधा

उत्तराखंड का कैंची धाम मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. कैंची धाम मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है. कैंची धाम मंदिर बाबा नीम करोली से जुड़ा हुआ है. इस मंदिर में रोजना भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इससे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है. अब लोगों को यहां आने पर ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए कैंची धाम आने वाले भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी.

इसके लिए नैनीताल की डीएम की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है. अब पर्यटन विभाग ने ये जानने के लिए सर्वे कराएगा कि इलाके की धारण क्षमता कितनी है. इसमें वाहनों के नंबर प्लेट पहचान के लिए एएनपीआर कैमरों के साथ-साथ भक्तों की हेड काऊंटिंग के लिए मंदिर के दरवाजे पर कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है.

नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने क्या बताया?

डीएम वंदना सिंह ने बताया है कि सरकर को भेजे गए प्रस्ताव के बाद अब पर्यटन विभाग ने कैंची धाम और उसके आसपास के इलाकों की धारण क्षमता जानने के लिए सर्वे कराने और अलग-अलग जगहों पर कैमरे लगाने के लिए टीम का गठन कर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए कैंची धाम एसडीएम को टीम को गाइड करने और सहयोग करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

20 दिनों में कैंचीधाम में 3 लाख 72 हजार भक्त पहुंचे

बता दें कि जिला प्रशाशन की ओर से ये पता लगाने के लिए सर्वे कराया गया था कि कैंची धाम पहुंचने वाले अत्याधिक भक्तों के कारण इलाके में जाम लगने के साथ-साथ और कौनसी समस्याएं आ रही हैं. रिपोर्ट में पता चला था कि सर्वे के 20 दिनों में कैंची धाम में 3 लाख 72 हजार भक्त पहुंचे. वीकेंड में रोजाना 20 से 22 हजार भक्त कैंची धाम में पहुंचे.

इसके इतर प्रबंधन समीति का जो क्षमता आकलन है, उसके तहत एक दिन में सिर्फ सात हजारों भक्तों को ही कैंचीधाम में आसानी से दर्शन प्राप्त हो सकता है.

ये भी पढ़ें:वन्यजीवों की सुरक्षा जरूरी कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे CM धामी, उठाया जंगल सफारी का आनंद

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार