कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

खालिस्तान समर्थकों के साथ खड़े होने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को कॉकस मीटिंग से पहले उन्होंने इस्तीफा दिया है। ट्रूडो की पार्टी (लिबरल पार्टी) में ही उनके खिलाफ असंतोष बढ़ गया था। बताया जा रहा था कि यदि वह इस्तीफा नहीं देते […]

Jan 7, 2025 - 16:58
 0
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

खालिस्तान समर्थकों के साथ खड़े होने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को कॉकस मीटिंग से पहले उन्होंने इस्तीफा दिया है। ट्रूडो की पार्टी (लिबरल पार्टी) में ही उनके खिलाफ असंतोष बढ़ गया था। बताया जा रहा था कि यदि वह इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें जबरन पद से हटा दिया जाता।

कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ के कारण कनाडाई लोगों में असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ रही है। जस्टिन ट्रुडो ने अपनी सरकार को बचाने के लिए भारत के खिलाफ खालिस्तानी अलगाववादियों को हवा दी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ओंटारियो के 50 से अधिक सांसदों ने एक बैठक की थी, जिसमें ट्रुडो को पद से हटाने पर सहमति बनी थी। सांसदों का मानना है कि देश में नेतृत्व परिवर्तन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। बीते 9 साल से सत्ता का सुख भोग रही ट्रुडो सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता गया।

वर्ष 2013 में जस्टिन ट्रुडो ने लिबरल नेता के तौर पर और 2015 में कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इस साल अक्तूबर के अंत में कनाडा में चुनाव होने हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बॉर्डर पालिसी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। लिबरल पार्टी को यह डर है कि ट्रूडो की गलत नीतियों का खामियाजा पार्टी को न भुगतना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|