ऋषभ पंत की बहन साक्षी का कुमाऊनी ब्राइडल लुक शानदार, जानें इसमें क्या-क्या है खास
क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत 12 मार्च को मसूरी में शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साक्षी का ब्राइडल लुक बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. आइए जानते हैं उनके ब्राइडल लुक में क्या खास है.


टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की 12 मार्च को बुधवार को देहरादून में मसूरी में शादी हुई. साक्षी पंत ने बिजनेसमैन अंकित चौधरी के संग सात फेरे लिए हैं. इस दौरान तमाम क्रिकेटर भी शादी में शामिल हुए, सोशल मीडिया पर पंत की बहन साक्षी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें क्रिकेटर अपने परिवार संग नजर आ रहे हैं.
शादी में एमएस धोनी, सुरेश रैना, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, नितीश राणा, शुभमन गिल समेत दूसरे क्रिकेटर शामिल हुए. इस दौरान सिंगर हार्डी संधू भी शादी की वीडियो में नजर आ रहे हैं. साक्षी पंत की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई है. 11 मार्च को हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन आयोजित किए गए है. इसके बाद साक्षी और अंकित ने अगले ही दिन पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
साक्षी पंत का दुल्हन लुक
साक्षी पंत ने रेड कलर का हैवी लहंगा पहना था, साथ ही हैवी ज्वेलरी और बैंगल्स कैरी किए. उन्होंने अपने इस लुक में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस लाल रंग के लहंगे में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने हर दुल्हन की तरह दो दुपट्टे कैरी किए. जिसमें एक दुपट्टा लहंगा के साइड में बिना प्लेट्स बनाएं खुले पल्ले की तरह लिया और दुसरा बूटियों वाला हैवी दुपट्टा सिर पर ओढ़ा. दुपट्टों के किनारों पर हैवी लेस वर्क हुआ है, जो बहुत ही शानदार लग रहा है. लहंगे के साथ उन्होंने डीप वी नेक और हाफ स्लीव्स स्टाइल ब्लाउज कैरी किया. जिस पर स्लीव्स पर लहंगा जैसा बॉर्डर और सुनहरी बूटियों का वर्क हुआ था.
पिछौड़ा ओढ़े
साक्षी ने ज्वेलरी में हैवी नेकलेस और मैचिंग मांग टीका कैरी किया. कुमाऊनी उत्तराखंडी ब्राइड लुक में साक्षी बहुत ही सुंदर लग रही हैं. उन्होंने उत्तराखंड की सुहागिनों की निशानी पिछौड़ा ओढ़ा, साथ ही बड़ी सोने की नथ भी लगाई. जिसे कुमाऊंनी ब्राइड के सुहाग की निशानी माना जाता है. इसे पहन कर साक्षी बहुत ही सुंदर लग रही हैं. अगर बात हेयर स्टाइल की करें, तो अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मेकअप के साथ ही मिडिल पार्टीशन के साथ बन हेयर स्टाइल किया था. उनका ब्राइडल लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है. वहीं अगर बात दुल्हे की करें तो अंकित ने पिच कलर की हैवी एंब्रॉयडरी वर्क शेरवानी और पग पहनी है. इसके साथ ही साक्षी और अंकित दोनों ने ही फेरों के दौरान मुकुट पहना है.
ऋषभ पंत के जीजा अंकित चौधरी एक बड़े बिजनेसमैन हैं. साक्षी और अंकित पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल उनकी सगाई हुई थी और इस साल दोनों ने सात फेरे लिए.
What's Your Reaction?



