इस्लामाबाद की किलेबंदी, बुशरा की अगुआई में चढ़ाई कर रहे ‘कप्तान’ के ‘खिलाड़ी’, सांसत में शहबाज

पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कैद लंबी खिंचती जा रही है। उन पर एक के बाद एक आरोप लगाए जाते रहे हैं। वे जेल से रिहा न हो पाएं, इसकी शाहबाज सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। इमरान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरे पीटीआई के […]

Nov 26, 2024 - 06:08
 0
इस्लामाबाद की किलेबंदी, बुशरा की अगुआई में चढ़ाई कर रहे ‘कप्तान’ के ‘खिलाड़ी’, सांसत में शहबाज

पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कैद लंबी खिंचती जा रही है। उन पर एक के बाद एक आरोप लगाए जाते रहे हैं। वे जेल से रिहा न हो पाएं, इसकी शाहबाज सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। इमरान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरे पीटीआई के हजारों कार्यकर्ता देश के अलग अलग हिस्सों से इस्लामाबाद पहुंचे हैं। बुशरा के साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन भी प्रदर्शन में मोर्चा संभाले हुए हैं।


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई जेल से छूटी उनकी बीवी की अगुआई में राजधानी इस्लामाबाद पर चढ़ाई की पूरी तैयारी के साथ पहुंच रही है। इमरान खान को जेल से छुड़ाने की कसम खाकर निकले पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस्लामाबाद को जा रहीं सभी सड़कों पर कब्जा कर रखा है और सरकार के लिए भारी सिरदर्द साबित हो रहे हैं। उनसे निपटने के लिए शाहबाज सरकार ने राजधानी की चौकस किलेबंदी कर रखी है।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को जेल से छुड़ाने की मांग रखते हुए पीटीआई ने कल से विरोध प्रदर्शन की झड़ी लगा रखी है। इस विरोध प्रदर्शन को काबू करने की सरकार की कोशिशों को धता बताते हुए राजधानी की सड़कों पर हिंसक उत्पात मचाया गया है। बुशरा बीबी अपने पूरे जोर में हैं और कसम खाए बैठी हैं कि शौहर को रिहा कराए बिना इस्लामाबाद से नहीं लौटेंगी। उनके साथ हजारों पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद के मुहाने पर पहुंच चुके हैं।

पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कैद लंबी खिंचती जा रही है। उन पर एक के बाद एक आरोप लगाए जाते रहे हैं। वे जेल से रिहा न हो पाएं, इसकी शाहबाज सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। इमरान की रिहाई का दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरे पीटीआई के हजारों कार्यकर्ता देश के अलग अलग हिस्सों से इस्लामाबाद पहुंचे हैं। बुशरा के साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन भी प्रदर्शन में मोर्चा संभाले हुए हैं। सरकार की बुशरा को मनाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। उनका कहना है कि जब तक इमरान को रिहा नहीं किया जाता तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहने वाला है।

बुशरा के साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन (बाएं) भी प्रदर्शन में मोर्चा संभाले हुए हैं

बुशरा बीवी का कहना है कि यह प्रदर्शन इसलिए जरूरी है ताकि इमरान खान को जनता के बीच वापस लाया जा सके। पीटीआई के कार्यकर्ताओं को जोश में भरते हुए बुशरा ने कहा कि जब तक वे इमरान खान को साथ में न ले लें, वे वापस न लौटें।

इमरान खान की बीवी ने जत्थों के साथ पंजाब सूबे की तरफ बढ़ते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वक्त जाया किये बिना बढ़ते रहें, क्योंकि वे इमरान को छुड़ाकर साथ ले जाने के लिए आए हैं, इसलिए देर नहीं कर सकते। और जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता तब तक वापसी का सवाल ही पैदा नहीं होता।

पीटीआई के इस जबरदस्त विरोध प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मी सातवें आसमान पर है। एक ओर शिया—सुन्नी संघर्ष बढ़ते हुए सिरदर्द बढ़ा रहा है तो दूसरी ओर राजधानी को जाम कर देने पर उतारू पीटीआई कार्यकर्ताओं को काबू करने की रस्साकशी भी चल रही है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपने सहयोगियों के साथ बैठकें करके स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और फौज, दोनों को उतार चुके हैं। देश के एक बड़े हिस्से में इंटरनेट और मोबाइल ​सेवाएं बाधित हो रही हैं। पीटीआई समर्थकों का कहना है कि अगर सरकार अब भी नहीं मानेगी तो यह आंदोलन—प्रदर्शन आगे और प्रचंड होकर और बड़े दायरे में फैल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|