अमेरिका की दोहरी नीति? पहले TRF पर लगाया बैन, अब पाकिस्तान को बताया आतंक से लड़ने वाला

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की. रुबियो ने आतंकवाद का मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में पाकिस्तान की भूमिका की तारीफ की. हालांकि कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के संगठन टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया था.

Jul 26, 2025 - 06:13
 0
अमेरिका की दोहरी नीति? पहले TRF पर लगाया बैन, अब पाकिस्तान को बताया आतंक से लड़ने वाला
अमेरिका की दोहरी नीति? पहले TRF पर लगाया बैन, अब पाकिस्तान को बताया आतंक से लड़ने वाला

पाकिस्तान का असली चेहरा किसी से छिपा नहीं है. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान किस तरह अपने देश में न सिर्फ आतंकियों को पनाह देता है बल्कि उन्हें बढ़ाने में भी मदद करता है. कई बार पाकिस्तान की हकीकत दुनिया के सामने भी आ चुकी है. हालांकि पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ अमेरिका का असली मकसद अब तक सामने नहीं आ पाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ तो आतंक पर लगाम कसने के लिए यूएस टीआरएफ पर बैन लगाया है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए झूठी वाहवाही करता है.

शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मुलाकात हुई. इस दौरान रुबियो ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान की तारीफ की और पीठ थपथपाई. इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच कई अन्य मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई.

आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही यूएस ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के संगठन टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया था. इस संगठन ने ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

सीजफायर का श्रेय ले रहा अमेरिका

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीनों में संघर्ष देखने को मिला था. भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था. करीब 4 दिन दोनों देशों के बीच संघर्ष चला था. 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया था. इस सीजफायर का श्रेय अमेरिका कई बार लेने की कोशिश कर चुका है. जबकि भारत ने इस दावे का खंडन किया है.

अमेरिका एक तरफ जहां आतंक के खिलाफ कार्रवाई की बात करता है तो वहीं आतंक के आकाओं को अपने गले लगाता है. ऐसे में अमेरिका का दोहरा चरित्र समझ से परे हैं.

अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने और तनाव कम करने के लिए अमेरिकी की भूमिका के आभारी हैं.

आतंकी को पनाह देता है पाकिस्तान- भारत

भारत लंबे समय से कहता रहा है कि पाकिस्तान सरकार और सेना सीमा पार आतंकवाद में शामिल है. आतंकी संगठनों को पैसों के साथ-साथ अन्य संसाधन पाकिस्तान ही मुहैया कराता है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद में लिप्त होने के सबूत भी दुनिया के सामने रखे हैं. खुद पीएम मोदी ने भी कहा था कि भारत पर्यटन में विश्वास रखता है जबकि पाकिस्तान आतंकवाद को ही पर्यटन मानता है. जो पूरी दुनिया के लिए खतरनाक है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार