Strathclyde University: भारतीय छात्रों को बुला रहा ये खूबसूरत देश, पढ़ने के लिए देगा 5 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप

Strathclyde University Scholarship: अगर आप स्कॉटलैंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यहां की स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी भारतीय समेत विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए बुला रही है और साथ ही 5 लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप भी दे रही है. आवेदन करने की आखिरी डेट 12 सितंबर 2025 है.

Mar 30, 2025 - 07:08
 0
Strathclyde University: भारतीय छात्रों को बुला रहा ये खूबसूरत देश, पढ़ने के लिए देगा 5 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप
Strathclyde University: भारतीय छात्रों को बुला रहा ये खूबसूरत देश, पढ़ने के लिए देगा 5 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप

यूनाइटेड किंगडम का एक खूबसूरत देश है स्कॉटलैंड, जो पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस देश की एक यूनिवर्सिटी भारतीय समेत विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए बुला रही है और स्कॉलरशिप का ऑफर भी दिया है. इस यूनिवर्सिटी का नाम स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी है, जिसने 2025 के लिए इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में फुल टाइम, ऑन-कैंपस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने वाले योग्य और इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है. यूनिवर्सिटी ने आवेदन करने की आखिरी डेट 12 सितंबर 2025 निर्धारित की है. स्कॉलरशिप के तहत विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए 5,000 पाउंड यानी करीब 5.53 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

इन कोर्सेज में एडमिशन लेने वालों को मिलेगी स्कॉलरशिप

  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • आर्किटेक्चर
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • डिजाइन, निर्माण और इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • पर्यावरणीय इंजीनियरिंग
  • मरीन इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • नेवल आर्किटेक्चर
  • नेवल आर्किटेक्चर, ओशियन एंड मरीन इंजीनियरिंग
  • ओशियन इंजीनियरिंग
  • प्रोडक्ट डिजाइन
  • प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स
  • रिन्यूएबल एनर्जी

पात्रता मानदंड क्या हैं?

  • आवेदकों को सेल्फ-फंडेड, अंतर्राष्ट्रीय शुल्क-भुगतान करने वाले छात्र होना चाहिए.
  • उनके पास सितंबर 2025 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के ग्लासगो परिसर में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई करने का ऑफर लेटर होना चाहिए.
  • वे छात्र जो किसी सरकारी संस्था या दूतावास से फुल स्पॉन्शरशिप प्राप्त करते हैं, वो इसके लिए पात्र नहीं हैं.
  • हर साल सिर्फ एक ही स्कॉलरशिप दी जा सकती है.
  • स्कॉलरशिप देने के संबंध में इंजीनियरिंग फैकल्टी का फैसला अंतिम होता है.
  • जो छात्र पात्रता की किसी भी शर्त को पूरा नहीं करते, उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

डीन इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड

पांच हजार पाउंड की स्कॉलरशिप के अलावा, इंजीनियरिंग फैकल्टी सीमित संख्या में डीन इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड भी दे रहा है, जिसकी कीमत 7,000 पाउंड और 10,000 पाउंड है. ये अवॉर्ड उन छात्रों को दिया जाएगा, जो असाधारण होंगे. पात्र छात्रों को 31 जुलाई 2025 से पहले उनके चयन की सूचना दी जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए आप स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट strath.ac.uk देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कॉलेज के दिनों में शुरू किया आंदोलन, फिर उसी नाम से बना दी यूनिवर्सिटी कौन हैं डॉ. अतुल कृष्ण?

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।