Shahid Kapoor Movie: 8 दिन की शूटिंग के बाद जिस फिल्म से बाहर होना चाहते थे शाहिद कपूर, वो साबित हुई ब्लॉकबस्टर

Shahid Kapoor Blockbuster Movie: शाहिद कपूर अपने 22 साल के करियर में कई शानदार फिल्में दे चुके हैं. कभी 'हैदर' से फैंस का दिल जीता तो कभी 'कबीर सिंह' बनकर छा गए. वहीं उनकी एक फिल्म ऐसी भी रही जिसमें वो बेहद साधारण से किरदार में नजर आए थे. लेकिन, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Aug 8, 2025 - 14:03
 0
Shahid Kapoor Movie: 8 दिन की शूटिंग के बाद जिस फिल्म से बाहर होना चाहते थे शाहिद कपूर, वो साबित हुई ब्लॉकबस्टर
Shahid Kapoor Movie: 8 दिन की शूटिंग के बाद जिस फिल्म से बाहर होना चाहते थे शाहिद कपूर, वो साबित हुई ब्लॉकबस्टर

Shahid Kapoor Blockbuster Movie: शाहिद कपूर ने अपने पिता पंकज .और मां नीलिमा अजीम की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में ही करियर बनाया. शाहिद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. तब से लेकर अब तक वो कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दो दशक के करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्में दीं. उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ऐसी भी रही है जिसकी शूटिंग के 8 दिन के बाद अभिनेता उसे छोड़ना चाहते थे.

शाहिद कपूर का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था. उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ थी. ये पिक्चर अभिनेता को 250 ऑडिशन देने के बाद मिली थी. हालांकि दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. इसके बाद 2004 में उनकी दो फिल्में ‘फिदा’ और ‘दिल मांगे मोर’ भी फ्लॉप निकल गई थीं. इसके बाद शाहिद की ‘दीवाने हुए पागल’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और शिखर को भी दर्शकों ने नकार दिया.

8 दिन के शूट के बाद क्यों छोड़ना चाहते थे ‘विवाह’?

एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के चलते शाहिद कपूर काफी परेशान थे. हालांकि सूरज बड़जात्या ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी फिल्म ‘विवाह’ (2006) का ऑफर दे दिया. शाहिद ने फिल्म में एक सिंपल लड़के का किरदार निभाया था और ये कॉन्सेट अभिनेता के लिए नया था. आठ दिन की शूटिंग के बाद वो सूरज के पास गए और उनसे कहा कि अगर वो अभी भी दूसरे एक्टर को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. लेकिन सूरज ने उन्हें सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोकस करने के लिए कहा.

ब्लॉकबस्टर निकली थी फिल्म

19 साल पहले आई विवाह एक पारिवारिक फिल्म थी. इसमें शाहिद ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था. जबकि उनके अपोजिट एक्ट्रेस अमृता राव पूनम के किरदार में थीं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी पिक्चर ने भारत में बजट से करीब चार गुना ज्यादा 31.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की दुनियाभर में कमाई करीब 50 करोड़ रुपये हुई थी. इस फिल्म ने फ्लॉप हो रहे शाहिद को बॉलीवुड में पहचान दिलाई और फिर एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार