Kitchen Hacks: किचन के गंदे-चिपचिपे फर्श को चुटकियों में चमकाएं, ये तरीका आएगा काम

किचन में काम करने के दौरान कुक टॉप स्लैब कई बार बहुत गंदा हो जाता है या फिर फर्श पर धीरे-धीरे जिद्दी दाग और चिपचिपाहट होने लगती है, जिसे क्लीन करना काफी मुश्किल होता है. आपको बस कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे और कुछ ही देर में फर्श क्लीन हो जाएगा.

Jul 12, 2025 - 19:27
 0  9
Kitchen Hacks: किचन के गंदे-चिपचिपे फर्श को चुटकियों में चमकाएं, ये तरीका आएगा काम
Kitchen Hacks: किचन के गंदे-चिपचिपे फर्श को चुटकियों में चमकाएं, ये तरीका आएगा काम

किचन घर की वो सबसे जरूरी जगह होती है, जिससे सीधे तौर पर पूरे परिवार की सेहत जुड़ी है. अगर यहां पर गंदगी रहे तो बैक्टीरिया पनपते हैं और आपको बीमार कर सकते हैं. हालांकि हर कोई अपनी पूरी कोशिश करता है कि उनकी रसोई बिल्कुल साफ रहे और यही वजह है कि आज भी ज्यादातर महिलाएं घर का काम करने के दौरान रसोई में लंबा समय बिताती हैं. भले ही मॉर्डन टाइम में कई अलग-अलग तरह के किचन गैजेट्स आ गए हैं और कुकिंग आसान बन गई है, लेकिन किचन में सिर्फ खाना ही नहीं बनाना होता है, इसके बाद हुआ मेस भी क्लीन करना पड़ता है जो किसी सिरदर्द से कम नहीं होता है. इसके लिए कई बार घंटों डिटर्जेंट डालकर फर्श को रगड़ना पड़ता है. कुछ ऐसे हैक्स हैं जो जमी हुई गंदगी को साफ करने में काफी कारगर होते हैं.

कुकिंग करते वक्त कई चीजें इधर-उधर गिर जाती हैं या फिर खासतौर पर मसाले और तेल अगर कहीं पर फैल जाए तो इसके दागों और चिपचिपाहट को साफ करना बहुत ही झंझट भरा हो जाता है. कई बार छोटे-छोटे दाग पर ध्यान नहीं जाता है या कॉर्नर में गंदगी रह जाती है जो जम जाती है और चिपचिपाहट होने के साथ ही ये कीड़ों और न दिखाई देने वाले बैक्टीरिया को भी बढ़ावा देती है. तो चलिए जान लेते हैं कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो किचन के चिपचिपे फ्लोर या फिर कुक टॉप स्लैब को क्लीन करने ने बहुत काम आएंगे.

नींबू और सिरका से क्लीन होगा फर्श

किचन में नींबू आराम से मिल जाता है तो वहीं कुछ घरों में सिरका भी रहता है. इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन आपके किचन से लेकर घर में किसी भी जगह पर फ्लोर क्लीनिंग के काफी काम आएगा. इससे गंदगी के साथ ही बैक्टीरिया भी रिमूव हो जाते हैं. नींब के रस और सिरका को एक बोतल स्प्रे में भर लीजिए और फिर इसे जहां भी दाग या चिपचिपाहट है वहां पर डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. इससे गंदगी फटाफट साफ हो जाएगी.

Kitchen Floor Cleaning Hacks

किचन क्लीन करने के आसान घरेलू टिप्स

घंटों नहीं रगड़ना पड़ेगा फर्श

घरों में बेकिंग सोडा भी आसानी से उप्लब्ध रहता है. किचन क्लीनिंग के लिए ये एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट है, खासतौर पर चिकनाई हटाना हो तो इसका यूज करना सही रहता है. ये सिंक, ड्रेन क्लीन करने में भी कारगर है. इसके लिए बेकिंग सोडा में नींबू और नमक एड कीजिए और थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें. इससे दाग-धब्बे क्लीन हो जाते हैं और चिकनाई भी हट जाती है. गर्म पानी में ये तीनो इन्ग्रेडिएंट्स एड करके आप आसानी से ड्रेन क्लीनिंग कर सकते हैं.

Kitchen Cleaning Hacks In Hindi

किचन क्लीन करने के टिप्स

अमोनिया है बेहतरीन क्लीनर

आपको अगर घरेलू चीजों से नुस्खे तैयार करने में भी झंझट महसूस होती है तो आप अमोनिया खरीद लें जो मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. एक बाल्टी पानी में एक कप अमोनिया मिला लें और इस घोल से फर्श, स्लैब को क्लीन करें. कुछ ही मिनट में आपका किचन चमकने लगेगा. इससे क्लीनिंग करते वक्त ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजे खुले हो. फेस मास्क का यूज करें, क्योंकि इसकी महक बहुत तेज रहती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार