Happy Birthday Mrunal Thakur: अमिताभ-आमिर की फिल्म में मिल रहा था काम, मृणाल ठाकुर ने इस लालच में छोड़ा, बाद में ली होगी राहत की सांस

Mrunal Thakur एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में हैं. मृणाल ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. कम लोग ये बात जानते हैं कि मृणाल को आमिर ने एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर दिया था, हालांकि, उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिस बात का आज उन्हें जरा भी अफसोस नहीं होगा.

Aug 1, 2025 - 04:41
 0
Happy Birthday Mrunal Thakur: अमिताभ-आमिर की फिल्म में मिल रहा था काम, मृणाल ठाकुर ने इस लालच में छोड़ा, बाद में ली होगी राहत की सांस
Happy Birthday Mrunal Thakur: अमिताभ-आमिर की फिल्म में मिल रहा था काम, मृणाल ठाकुर ने इस लालच में छोड़ा, बाद में ली होगी राहत की सांस

Mrinal Thakur बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. मृणाल ने फैंस को ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से हैरान किया है, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी उनका दिल जीता है. मृणाल ने अपनी स्क्रिप्ट च्वाइस से हर बार ये बात साबित की है कि उनके अंदर कितनी पोटेंशियल है और अभी उनको काफी आगे जाना है. मृणाल ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया है.

मृणाल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. वहीं उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मना भी किया है. एक ऐसी फिल्म के लिए मृणाल के मना कर दिया था, जो सबसे बड़े सितारों से जड़ी थी. इसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन मृणाल को इस फिल्म को छोड़ने का गम नहीं होगा.

मृणाल ठाकुर का जन्मदिन

आज मृणाल ठाकुर का जन्मदिन है. कम लोग ये बात जानते हैं कि मृणाल को ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ऑफर हुई थी. फातिमा सना शेख की जगह मृणाल इसकी लीड के लिए पहली पसंद थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बड़े कारण से मूवी को करने से मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘लव सोनिया’ में मृणाल ठाकुर की एक्टिंग से प्रभावित होकर आमिर खान ने उन्हें ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन मृणाल ने इस मूवी को करने से इनकार कर दिया था.

‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की कमाई

एक्ट्रेस के ऐसा करने के पीछे की वजह उनकी यशराज फिल्म्स के साथ डील थी. मृणाल उस समय YRF के साथ तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी थीं. मृणाल के ना कहने के बाद मूवी में फातिमा सना शेख को कास्ट किया गया था. हालांकि, इस फिल्म का क्या हाल हुआ था, ये तो हम सभी जानते ही हैं. 2018 में आई आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ उस वक्त तक बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म थी.इसका रिपोर्ट बजट करीब 300 करोड़ रुपये था. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग के साथ बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन बाद में ये फिल्म बुरी तरह से पिटी थी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार