Apple की स्मार्टवॉच की सेल्स लगातार दूसरे वर्ष घटी, नए मॉडल की कमी बड़ा कारण

एपल ने नॉर्थ अमेरिका सहित अधिकतर रीजंस में Apple Watch की शिपमेंट्स में कमी दर्ज की है। इसके पीछे नए स्मार्टवॉच मॉडल्स की कमी और कंपनी की मौजूदा स्मार्टवॉचेज के कम अपग्रेड प्रमुख कारण हैं। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में Apple Watch की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 19 प्रतिशत घटी हैं। यह लगातार दूसरा वर्ष है जिसमें एपल को स्मार्टवॉचेज की शिपमेंट्स में कमी को दर्ज करना पड़ा है।

May 10, 2025 - 06:40
 0
Apple की स्मार्टवॉच की सेल्स लगातार दूसरे वर्ष घटी, नए मॉडल की कमी बड़ा कारण
एपल ने नॉर्थ अमेरिका सहित अधिकतर रीजंस में Apple Watch की शिपमेंट्स में कमी दर्ज की है। इसके पीछे नए स्मार्टवॉच मॉडल्स की कमी और कंपनी की मौजूदा स्मार्टवॉचेज के कम अपग्रेड प्रमुख कारण हैं। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में Apple Watch की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 19 प्रतिशत घटी हैं। यह लगातार दूसरा वर्ष है जिसमें एपल को स्मार्टवॉचेज की शिपमेंट्स में कमी को दर्ज करना पड़ा है।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -