ABVP की सदस्यता का आंकड़ा 55 लाख के पार, दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्वयं का सदस्यता रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस वर्ष इसकी सदस्यता 55,12,470 हो गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने […]

Nov 22, 2024 - 14:40
 0
ABVP की सदस्यता का आंकड़ा 55 लाख के पार,  दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्वयं का सदस्यता रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस वर्ष इसकी सदस्यता 55,12,470 हो गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ष पूरे देश से 55,12,470 सदस्यताएं बनाई गई हैं।

एबीवीपी के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की निरंतर सक्रियता ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मुद्दों को उजागर किया है और छात्रों का विश्वास अर्जित किया है। विद्यार्थी परिषद ने शिक्षण संस्थानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। ताकि हमारे शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। विद्यार्थी परिषद ने देश के शिक्षण संस्थानों में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के पक्ष में आवाज उठाने तथा महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने का उल्लेखनीय प्रयास किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|