हापुड़ में 45 परिवार बने हिंदू, सलमान खान अब संसार सिंह

हापुड़ में 45 परिवार बने हिंदू, सलमान खान अब संसार सिंह, 45 families in Hapur became Hindu Salman Khan now Sansar Singh

Dec 15, 2024 - 19:39
Dec 15, 2024 - 19:58
 0
हापुड़ में 45 परिवार बने हिंदू, सलमान खान अब संसार सिंह
हापुड़ में 45 परिवार बने हिंदू, सलमान खान अब संसार सिंह
कहा, खून में है सनातन धर्म, चार साल से कर थे घर वापसी का प्रयास
विरोध और चार साल की उधेड़बुन के बाद आखिर सलमान खान और उनके कुनबे के 45 परिवारों ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया।
सलमान खान ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम संसार सिंह रख लिया है और अपने दादा का नाम रखा श्यामलाल सिंह, जिनका निधन होने पर बुधवार को ब्रजघाट में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया। इसके बाद उनकी अस्थियों को प्रवाहित कर पहली बार गंगा स्नान कर खुद को शुद्ध किया और सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। कहा, अब देश में हिंदुओं के हित सुरक्षित हैं
और उन्हें सनातन धर्म स्वीकार करने की खुशी है। दिल्ली के संसार सिंह (पूर्व में सलमान खान) ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से इस्लामाबाद (पाकिस्तान) का रहने वाला है। उनके पूर्वज हिंदू हुआ करते थे, लेकिन मुगलों ने उन्हें मुस्लिम बनने के लिए मजबूर कर दिया था।
अंग्रेजों के भारत छोड़ने के बाद देश का बंटवारा हुआ तो परिवार ने भारत में रहने का निर्णय लिया और पूरा कुनबा इस्लामाबाद से आकर दिल्ली में बस गया। इसमें अब 45 से अधिक परिवार हैं, जिनमें करीब 150 सदस्य हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार