15 साल बाद गांव लौटा उत्तराखंड का राजेश, पंजाब की गौशाला में बनाया था बंधक

पंजाब में एक वायरल वीडियो ने 15 साल से बंधुआ मजदूर के रूप में काम कर रहे उत्तराखंड के चमोली जिले के एक युवक को आजादी दिलाई. वीडियो सोशल मीडिया पर सांसद अनिल बलूनी के शेयर किए जाने के बाद पंजाब के राज्यपाल ने हस्तक्षेप किया. पुलिस ने युवक को गौशाला से छुड़ाया और उसके परिवार के पास भेज दिया है. गौशाला मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Jun 26, 2025 - 20:37
 0
15 साल बाद गांव लौटा उत्तराखंड का राजेश, पंजाब की गौशाला में बनाया था बंधक
15 साल बाद गांव लौटा उत्तराखंड का राजेश, पंजाब की गौशाला में बनाया था बंधक

पंजाब में उत्तराखंड के चमोली के एक युवक को बंधुआ मजदूर बनाने का मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद सांसद अनिल बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी. इसके बाद पुलिस की मदद से 15 साल से बंधुआ मजदूरी कर रहे युवक को आजादी दिलाई. इसके साथ ही उसे उसके परिजनों के पास भी भेजा गया.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गौशाला से छुड़ाया. युवक गौशाला में ही पिछले 15 सालों से बंधुआ मजदूर था. पुलिस की और स्थानीय प्रशासन की मदद से युवक को उसके गांव वापस भेजा गया है. गौशाला मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

15 साल से था बंधुआ मजदूर

डियो के मुताबिक युवक राजेश चमोली के नारायणबगड़ का रहने वाला है. युवक जिसका नाम राजेश है वो करीब 15 साल पहले किसी बात पर नाराज होकर घर से भाग गया था. इसी दौरान वो पंजाब पहुंच गया. यहां उसकी मुलाकात गौशाला मालिक से हुई. तभी से यहां वो काम कर रहा है. काम न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती, इसके साथ ही उसे खाने के लिए भी नहीं दिया जाता था. उसके बाद से युवक का अपने परिजनों के साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं रह गया था. वीडियो सामने आने के बाद युवक अपने परिजनों से 15 साल बाद दोबारा मिल पाया है.

सांसद ने शेयर किया था वीडियो

सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला है, जिसमें बताया गया है कि उत्तराखंड के नारायणबगड़ (चमोली) के एक नौजवान को पंजाब के किसी जगह पर एक गौशाला मालिक ने पंद्रह साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा हुआ है. वीडियो बनाने वाले सज्जन द्वारा युवक को मुक्त कराने और मदद करने की बात की जा रही है.

आगे कहा कि जैसे ही यह विषय मेरे संज्ञान में आया, मैंने पंजाब के माननीय राज्यपाल जी से बात कर उन्हें इस घटना से अवगत कराया और अनुरोध किया कि राजेश जी को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर उनके पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाए.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए मुझे आश्वस्त किया, कि इस घटना की पूरी जांच कर शीघ्रातिशीघ्र राजेश के लोकेशन को ट्रैक कर उसे रेस्क्यू कर उन्हें पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाएगा. इसके बाद मुझे माननीय राज्यपाल जी के कार्यालय द्वारा अवगत भी कराया गया कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक, पंजाब को निर्देश दे दिया गया है.

वीडियो में बता राजेश ने अपना दर्द

राजेश का वीडियो पंजाब के ही एक शख्स ने बनाया है. वो शख्स युवक की मदद करने और उसे मुक्त करने की बात कह रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उससे गौशाला में बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है. उसके हालत भी अच्छी नहीं दिख रही है. राजेश के मुताबिक गौशाला का मालिक उसे बिना बात के ज्यादा काम करने के लिए डंडों से मारता है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार